Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prabhas की इस हीरोइन का बॉलीवुड में नहीं चला जादू, अजय-अक्षय भी मिलकर नहीं बचा पाए करियर!

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 02:40 PM (IST)

    साउथ सिनेमा की कुछ चुनिंदा एक्ट्रेस को बॉलीवुड में लोगों का प्यार मिला है। रश्मिका मंदाना जैसी कुछ एक्ट्रेस ने तो हिंदी सिनेमा की हिट अभिनेत्रियों को भी टक्कर दी है। हालांकि, आज बात प्रभास के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस की कर रहे हैं, जो बॉलीवुड में अपना सिक्का चलाने के मामले में सफल नहीं हो पाई। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image

    प्रभास की इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड में नहीं मिली पहचान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स अक्सर अपकमिंग फिल्मों का इंतजार करते हैं। इस साल अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन जैसे दिग्गज कलाकार अपनी मूवीज के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं। इतना ही नहीं, आमिर खान की सितारे जमीन पर भी हाल ही में रिलीज हुई है। बड़े पर्दे पर नजर आने वाली जोड़ी की चर्चा फिल्मी दुनिया में सबसे ज्यादा होती है। जब कोई फिल्म हिट होती है, तो उसमें नजर आने वाली ऑनस्क्रीन जोड़ी की केमिस्ट्री की सराहना होती है। इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस का सिक्का भी बॉलीवुड में खूब चल रहा है। खैर, आज बात एक ऐसी एक्ट्रेस की कर रहे हैं, जिसने बी टाउन के पॉपुलर एक्टर के साथ काम किया, लेकिन फिर भी उनका डूबता करियर कोई बचा नहीं पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में सफलता ना मिलने के बाद साउथ सिनेमा का रुख किया। हालांकि, उन एक्ट्रेसेज की संख्या भी काफी है, जिन्होंने साउथ सिनेमा में हिट फिल्में देने के बाद बॉलीवुड में शुरुआत की। खैर, उनका करियर खास सफल नहीं हो पाया। इनमें से एक प्रभास (Prabhas) के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस भी है।

    सिंघम फिल्म से किया था डेब्यू

    अजय देवगन की फिल्म सिंघम से काजल अग्रवाल ने हिंदी सिनेमा में एक्टिंग करियर की शुरुआत की। रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने कॉप यूनिवर्स को जन्म भी दिया। इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद काजल ने कई बड़े सितारों के साथ काम जरूर किया, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। खास बात है, जब इस फ्रेंचाइजी मूवी के अपकमिंग पार्ट आए, तो काजल को रिप्लेस कर दिया गया।

    kajalaggarwalofficial_1742960013_3596531726484604156_225005982 (1)

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Drishyam 3 के डबल धमाके के लिए हो जाएं तैयार,  अजय देवगन और मोहनलाल ने शूटिंग का किया ऐलान

    अजय देवगन के बाद अक्षय संग किया कम

    काजल अग्रवाल के फैंस जानते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय संग भी काम किया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने स्पेशल 2 फिल्म में अक्षय संग स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इस मूवी में अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, इस फिल्म के जरिए उन्हें खास सफलता नहीं मिली। हिंदी फिल्मों में खास सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने साउथ सिनेमा में लौटने का फैसला किया।

    इस फिल्म ने बनाया था रातोंरात स्टार

    अभिनेत्री काजल अग्रवाल का नाम उन चुनिंदा कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्हें एक फिल्म ने रातोंरात स्टार बना दिया था। दरअसल, साल 2009 में रिलीज हुई मगधीर फिल्म ने एक्ट्रेस को रातोंरात स्टार बनाने का काम किया था। बता दें कि यह तेलुगू सिनेमा की सबसे ज्यादा मोटा कलेक्शन करने वाली फिल्म में से एक है।

    ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की Ramayana में मंदोदरी बनेंगी साउथ की ये खूबसूरत हसीना, 'रावण' के साथ शूटिंग भी कर दी है शुरू

    comedy show banner
    comedy show banner