Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhurandhar में अजय सान्याल बने आर माधवन का किरदार है इनसे प्रेरित? खुद फैंस को दे दिया हिंट

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 06:13 PM (IST)

    धुरंधर को रिलीज हुए 1 हफ्ता पूरा हो चुका है, लेकिन मेकर्स ने फिल्म के किरदारों पर अभी भी सस्पेंस बनाया हुआ है। रियल लाइफ से प्रेरित धुरंधर में ये किरद ...और पढ़ें

    Hero Image

    धुरंधर में आर माधवन ने निभाया है अजीत डोभाल का किरदार/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया था। रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त स्टारर फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते के अंदर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म की कहानी के अलावा स्टार्स की परफॉर्मेंस भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। आदित्य धर ने जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, तो उन्होंने ये बताया था कि 'धुरंधर' रियल लाइफ से इंस्पायर्ड कहानी है, जिसके बाद सभी सितारों के किरदार को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ रहे थे। कौन किस किरदार में नजर आ रहा है, ये फैंस ने तो क्रैक कर लिया, लेकिन मेकर्स की तरफ से इस पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई गई। अब हाल ही में आर माधवन ने अपने किरदार को लेकर एक हिंट दे दी है।

    अजीत डोभाल बने हैं आर माधवन?

    आर माधवन का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद फैंस के मन में एक अलग उत्सुकता थी, क्योंकि मैडी का ये ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस हैरान थे। आर माधवन फिल्म में आईबी (IB) के डायरेक्टर अजय सान्याल का किरदार निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा शुरू हो गई कि 'धुरंधर' में आर माधवन का किरदार नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोवाल से प्रेरित है।

    यह भी पढ़ें- धुरंधर में कम स्क्रीन टाइम पर R. Madhavan ने तोड़ी चुप्पी, पार्ट 2 को लेकर दी इनसाइड डिटेल्स

    इन अफवाहों को हवा तब मिली, जब मैडी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर अजीत डोभाल की एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह 1999 में हुई IC-814 अपहरण की घटना के बारे में याद करते हुए कुछ कह रहे हैं, जैसा कि फिल्म 'धुरंधर' में शुरुआत में दिखाया गया है। हालांकि, एक्टर ने अजीत डोभाल का किरदार निभाने की खबर को न तो कन्फर्म किया है और न ही मना लिया है, लेकिन उन्होंने उन्हें हिंट जरूर दे दी है कि उनका धुरंधर का किरदार महज एक इत्तेफाक नहीं है।

    r madhavan

    कौन हैं अजीत डोभाल?

    जिन्हें अजीत डोभाल के बारे में नहीं पता है, उनकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि वो हमारे देश के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर हैं। एनएसए बनने से पहले डोभाल, केरल कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी थे। आईपीएस अधिकारी होने के साथ साथ वो काफी लंबे समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। तीन दशकों तक आईबी में काम करने के बाद डोभाल निदेशक पद से सेवामुक्त हुए थे। आतंकवादियों एवं देश विरोधी ताकतों के खिलाफ उनके ऑपरेशन एवं काम के चलते उन्हें भारतीय जेम्स बॉन्ड भी कहा जाता है।

    [image] - 1462918

    आर माधवन का 'धुरंधर' में कम किरदार है, जिससे फैंस को थोड़ी निराशा हुई थी, लेकिन दूसरे पार्ट में वह ज्यादा नजर आएंगे, इसका वादा एक्टर ने अपने फैंस से जरूर किया है।

    यह भी पढ़ें- 4 मिनट 40 सेकंड का गाना हनीमून के लिए है मोस्ट रोमांटिक, 24 साल बाद भी बना हुआ है युवाओं का फेवरेट