Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम के लिए तरसा Sunny Deol का को-स्टार, देश के पहले सीरियल और 150 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 06:51 PM (IST)

    एक बेबाक इंटरव्यू में वेटरन एक्टर ने बताया कि 150 से ज्यादा फिल्मों और सीरीयल में काम करने के बाद भी उन्हें साबित करना पड़ता है कि वे एक अच्छे एक्टर ह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    बॉलीवुड में काम के लिए तरसा ये वेटरन एक्टर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ये बात तो जगजाहिर है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहता है। कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने जवानी में करियर की शुरुआत की और सालों बाद बुढ़ापे में भी फिल्में कर रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर कई एक्टर्स हैं जिन्होंने शुरुआती दौर में खूब काम किया लेकिन आज वे बॉलीवुड में काम के लिए तरस रहे हैं।

    आज के दौर में उन्हें काम मिलना काफी मुश्किल हो गया है और अगर मिलता भी है तो उन्हें साबित करना पड़ता है कि वे एक अच्छे एक्टर हैं। ऐसे ही एक एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में ही नहीं कई टीवी सीरीयल में भी काम किया, उन्होंने तकरीबन 150 फिल्मों में अभिनय किया लेकिन अब काम के लिए तरस रहे हैं। हम बात कर रहे हैं राजेश पुरी (Rajesh Puri) की।

    priyanka  (1)

    यह भी पढ़ें- सिर्फ 2 फिल्मों से इस डायरेक्टर ने बॉलीवुड में रचा था इतिहास, पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भी देखी थी इनकी फिल्म

    आलोकनाथ और गोविंदा पर कही ये बात

    सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बेबाक इंटरव्यू में, वेटरन एक्टर राजेश पुरी ने भारतीय टेलीविजन के खत्म होते चार्म के बारे में खुलकर बात की और बार-बार दोहराई जाने वाली कहानियों और गलत क्रिएटिव डायरेक्शन की आलोचना की। उन्होंने आलोक नाथ के लिए भी अपनी चिंता जाहिर की, विवाद के बाद अकेलेपन के भावनात्मक असर के बारे में बताया, और सुनीता आहूजा से गोविंदा के लिए सम्मान बनाए रखने की दिल से अपील की।

    sunny deol (3)

    सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक खुलकर बातचीत में, वेटरन एक्टर राजेश पुरी, जिन्हें भारत के पहले टेलीविजन सोप से लाखों लोग 'लल्लू' के नाम से जानते हैं, ने बिना किसी झिझक के अपनी यादें, राय और चिंताएं शेयर कीं, जो गर्व और दर्द दोनों को दिखाती हैं।

    फिल्मों के लिए तरस रहे एक्टर

    राजेश पुरी ने टेलीविजन के सुनहरे दिनों के बारे में बात की, जब कहानियों में मजबूत वैल्यूज और मीनिंगफुल राइटिंग होती थी। पहले के शो इतिहास और साहित्य से प्रेरित होते थे और किरदार असली और यादगार लगते थे। उन्हें लगता है कि आज के टेलीविजन ने अपना असर खो दिया है क्योंकि ज्यादातर कहानियां एक जैसी लगती हैं और चैनलों पर कॉपी की जाती हैं। हालांकि वह मानते हैं कि युवा एक्टर टैलेंटेड और मेहनती हैं, लेकिन उनका मानना है कि समस्या खराब क्रिएटिव डायरेक्शन है।

    उनके अनुसार, टेलीविजन अब अच्छी कहानी कहने से ज्यादा रेटिंग के बारे में है। वेटरन एक्टर ने इस बारे में भी बात की कि आज की इंडस्ट्री में सीनियर कलाकारों को किनारे होते देखना कितना दुखद है। दशकों के अनुभव और योगदान के बावजूद, कई दिग्गज एक्टरों को अब मॉडर्न कास्टिंग डायरेक्टर जरूरी नहीं समझते। उन्होंने कहा कि उन्हें सैकड़ों फिल्में करने के बाद भी अपने आप को साबित करना पड़ता है।

    आलोकनाथ और मीटू मूवमेंट पर क्या बोले राजेश

    राजेश पुरी ने एक्टर आलोक नाथ और मीटू मूवमेंट के उनके जीवन पर पड़े असर के बारे में बात की। राजेश ने बताया कि वह अक्सर आलोक नाथ से बात करते रहते हैं। राजेश ने उन्हें बाहर जाने और काम करने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन आलोक नाथ ने कहा कि वह इस तरह से ठीक हैं। राजेश पुरी ने उन्हें एक दुखी इंसान बताया, जो हुई घटना से बहुत ज्यादा प्रभावित थे।

    sunny deol (1)

    उन्होंने बताया कि आलोक नाथ को बिना दोषी साबित हुए सजा महसूस हो रही है और इस स्थिति ने उन्हें उदासी और डिप्रेशन में धकेल दिया है। राजेश ने साफ किया कि जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था और इससे लंबे समय तक नुकसान हुआ है। उन्होंने किसी भी चीज को सही नहीं ठहराया, लेकिन ऐसी स्थितियों से लोगों पर पड़ने वाले मानसिक और भावनात्मक असर पर चिंता जाहिर की।

    सुनीता आहूजा से की ये अपील

    राजेश पुरी ने पर्सनल रिश्तों पर बात करते हुए सुनीता आहूजा और गोविंदा के बारे में बात की। गोविंदा को अपना भाई कहते हुए, उन्होंने सुनीता आहूजा से उनकी देखभाल करने और पब्लिक में उनका अपमान न करने की गुजारिश की। राजेश ने कहा कि गोविंदा एक सीधे-सादे, इमोशनल इंसान हैं जो इज्जत के हकदार हैं। उन्हें लगा कि पर्सनल मामलों को प्राइवेट में सुलझाना चाहिए, न कि उन्हें पब्लिक बातचीत का हिस्सा बनाना चाहिए जिससे किसी इंसान की इमेज और मानसिक शांति को नुकसान पहुंचे।

    sunny deol (2)

    राजेश पुरी ने ये दुनिया अजब सी, आम्रपाली, हम लोग, एक से बढ़कर एक, जैसे सीरीयल में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंन जाने भी दो यारों, मजदूर, जंजीर, मुद्दत, घर संसार, हिम्मत और मेहनत, आवाम, मेरे बाद, फूल और अंगार, गुनाह जैसी फिल्मों में नजर आए। उन्हें आखिरी बार साथ निभाना साथिया 2 में देखा गया। जिसमें उन्होंने राजेश सेठ का किरदार निभाया था।

    यह भी पढ़ें- हीरो से 1 रुपया ज्यादा फीस... न कोई मैनेजर... OG विलेन अमरीश पुरी का सबसे अलग था स्वैग