Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले Coolie ने कर डाली बजट की आधी कमाई, हर घंटे बिक रहे 50 हजार टिकट

    रजनीकांत (RajiniKanth) इन दिनों अपनी फिल्म कुली को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग (Coolie Advance Booking) 8 अगस्त से शुरू हो गई है। फिल्म ने अभी तक 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। कुली 14 अगस्त को वॉर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:37 AM (IST)
    Hero Image
    रजनीकांत की फिल्म कुली का कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की कुली साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म की रिलीज से पहले ही ऐसा इशारा मिल रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंकविला के अनुसार, 375 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी रजनीकांत अभिनीत इस फिल्म ने अपने अंतरराष्ट्रीय, डिजिटल, संगीत और सैटेलाइट अधिकारों की बिक्री से लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

    कितना रहा फिल्म का एडवांस बुकिंग कलेक्शन?

    फिल्म के अंतरराष्ट्रीय अधिकार कथित तौर पर 68 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। इतना ही नहीं, विदेशों में एडवांस बुकिंग के साथ, कुली ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई भी कर ली है। कुली अब इंटरनेशनल मार्केट में किसी तमिल फिल्म के लिए थलपति विजय की 'लियो' के बाद अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने के लिए तैयार है, जिसने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 66 करोड़ रुपये कमाए थे।

    यह भी पढ़ें- रियल लाइफ में Coolie रह चुके हैं Rajinikanth, सिर्फ 2 रुपये में उठाया था दोस्त का सामान, छलक पड़े थे आंसू

    अपनी ही फिल्म के कलेक्शन को देंगे पछाड़?

    भारत में खासकर साउथ में कुली की रिलीज को लेकर लोगों में पहले से ही बहुत उत्साह है। केरल और कर्नाटक में सुबह 6 बजे से ही शो शुरू करने की घोषणा की गई है, जबकि तमिलनाडु में राज्य सरकार के नियम के चलते पहला शो सुबह 9 बजे का रखा गया है। बुक माय शो के अनुसार केरल में हर घंटे कुली के 50 हजार टिकट बिक रहे हैं। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यकीनन ये रजनीकांत की सबसे कमाऊ फिल्म हो सकती है जिसका कलेक्शन 'जेलर' से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

    कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर?

    लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली एक बेहतरीन फिल्म होने का वादा करती है जो परफेक्ट रजनी स्टाइल होने वाली है। फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

    यह भी पढ़ें- Coolie Trailer: कुली का फुल पैसा वसूल ट्रेलर आउट, Rajinikanth का एक्शन वॉर 2 के लिए खतरे की घंटी