Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkummar Rao पत्नी संग गलत व्यवहार करने पर हुए आगबबूला, पत्रलेखा को देख ऐसी हरकत करता था कुक

    Updated: Fri, 23 May 2025 03:18 PM (IST)

    राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब एक्टर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घर के कुक को सिर्फ इस वजह से निकाल दिया था क्योंकि उसने पत्नी के साथ गलत व्यवहार किया।

    Hero Image
    राजकुमार राव और पत्रलेखा की फोटो (क्रेडिट -इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव और पत्रलेखा ने साल 2021 में शादी की थी। चंडीगढ़ के सुखविला रिजार्ट में दोनों का विवाह संपन्न हुआ। इसके पहले ये काफी अच्छे दोस्त थे। कपल को बीटाउन के क्यूटेस्ट कपल में से एक माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी से ठीक से बात नहीं करता था कुक

    रिलेशनशिट एडवाइस के लेटेस्ट एपिसोड में, स्टैंड-अप कॉमेडियन रौनक राजानी ने बताया कि उनका कुक एक अहंकारी व्यक्ति है जो अपनी पत्नी, हिना मीरचंदानी का अनादर करता है और उसके लिए कोई चिंता नहीं दिखाता है। लेकिन चूंकि कुक खाना बहुत अच्छा बनाता है इस वजह से उनकी पत्नी उसे निकालना नहीं चाहती। इस पर राजकुमार राव ने अपनी भी एक स्टोरी शेयर की और कहा कि एक बार उनके कुक ने पत्नी पत्रलेखा का अनादर किया था जिसकी वजह से उन्होंने उसे नौकरी से निकाल दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

    यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Review: निर्देशक की 'भूल' के कारण राजकुमार से हुई 'चूक'? क्या है फिल्म की कहानी

    अच्छा खाना बनाता था कुक

    राजकुमार ने कहा, "मैं आपको हमारे घर का एक उदाहरण बताता हूं और आप इसमें फर्क देखिए। हमारे पास एक कुक था जिसकी उम्र करीब 48 साल रही होगी। एक बेहतरीन कुक! जीवन में पहली बार मुझे शाकाहारी मैक्सिकन खाना मिल रहा था। वरना रोज तो हम हरी सब्ज़ी और चावल ही खाते हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

    पत्रलेखा को नहीं पसंद आया व्यवहार

    लेकिन दो दिन बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में उसने भी नहीं सोचा होगा। राजकुमार ने आगे कहा,'दो दिन बाद,पत्रा ने मुझसे कहा, 'यह आदमी मुझसे अच्छे से बात नहीं करता। मुझे लगता है कि कुछ समस्या है।' और मैं समझ गया। तीसरे दिन, जब पत्रा ने उससे कुछ पूछा, तो उसने मुंह बनाया। लेकिन मेरे साथ, वह बहुत सम्मान के साथ बात करता था। आप जानते हैं मैंने क्या किया? मैंने उसे फोन किया और कहा, 'आप अपना बैग पैक कीजिए और चले जाइए'

    राजकुमार इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म भूल चूक माफ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वामिका गब्बी उनके अपोजिट नजर आईं। फिल्म 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf को लेकर PVR Inox और मैडॉक के बीच का विवाद प्रोडक्शन हाउस ने जारी की सफाई, फैसले को बताया कठोर