War 2: ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी के गाने पर झूमे पापा राकेश, स्टेप्स देख यूजर्स बोले- बापू का स्वैग अलग है
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर-2 जल्द ही थिएटर में दस्तक देगी। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर ने फिल्म से पहला गाना रिलीज कर दिया है जिस पर हाल ही में ऋतिक के पिता राकेश रोशन भी झूमते हुए नजर आए। उनके डांस स्टेप्स देखकर फैंस भी हैरान रह गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर-2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। 2019 में सुपरहिट हुई वॉर के बाद स्पाई थ्रिलर फिल्म के सेकंड पार्ट से फैंस की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से जूनियर एनटीआर भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
25 जुलाई को फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर के बाद मेकर्स ने 6 दिन पहले ही मूवी का पहला रोमांटिक गाना 'आवन-जावन' रिलीज किया है, जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने पर जहां हर कोई रील बना रहा है, तो वहीं ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने भी ऐसे डांस स्टेप्स दिखाए हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं।
राकेश रोशन ने दी डांस में बेटे को टक्कर
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का बेस्ट डांसर कहा जाता है, लेकिन कृष के डायरेक्टर राकेश रोशन के डांस स्टेप के आगे उनके बेटे भी पानी कम हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पापा राकेश का 'आवन-जावन' गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- War 2: थिएटर्स में 2 घंटे 50 मिनट तक मिलेगा महा मनोरंजन, वॉर 2 को सेंसर बोर्ड से मिला ये सर्टिफिकेट?
View this post on Instagram
इस वीडियो में राकेश रोशन पूरी टीम के साथ डांस करते हुए ऐसे स्टेप्स कर रहे हैं, जो 75 साल के व्यक्ति के लिए नामुमकिन लगता है। वह काफी डैशिंग और यंग लग रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, "अविश्वसनीय...हाहाहा, बेस्ट एवर। पापा आपने किल कर दिया, क्या ग्रेस है"।
राकेश रोशन के स्टेप्स ने किया फैंस को हैरान
राकेश रोशन के डांस स्टेप्स देखकर फैंस भी सोशल मीडिया पर खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। एक यूजर ने लिखा, "ऑफिशियली ये ट्रेंड आपने ही जीता है"। एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने लिखा, "गुड्डू..क्या ग्रेस है, क्या रिद्धम है, तुम तो ऋतिक रोशन के बाप निकले।
Photo- Instagram
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "बाप तो बाप ही होता है, राकेश अंकल का अलग ही स्वैग है"। एक फैन ने लिखा, "ऋतिक अब बोल रहे होंगे की बापू अपना अलग स्टड है"। ऋतिक रोशन वॉर 2 में पहली बार कियारा आडवाणी संग काम कर रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। वॉर 2 की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुली के साथ 14 अगस्त को टक्कर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।