Rakshabandhan 2025: 'आंखें बंद करते ही मां और खोलते ही...', अक्षय कुमार हुए भावुक, बॉलीवुड सितारों ने इस अंदाज में मनाया रक्षाबंधन
Rakshabandhan 2025 भाई बहन के प्यार का यह त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं बॉलीवुड में भी सितारों ने अपने सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई। अक्षय कुमार से लेकर अनन्या पांडे और रणबीर कपूर तक कई सेलेब्स ने अपने भाई-बहन के साथ रक्षाबंधन की तस्वीरें शेयर कीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सितारे हर त्यौहार को बड़े धूमधाम के साथ मनाते हैं तो रक्षाबंधन पर कोई हलचल ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। कई फिल्मी हस्तियों ने भाई बहन के इस प्यार भरे त्यौहार को सेलिब्रेट किया और इसकी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की।
कई फिल्मी और टीवी हस्तियों ने शनिवार को रक्षाबंधन मनाया। अक्षय कुमार, रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, कृष्णा अभिषेक और उनकी बहन आरती सिंह, राशि खन्ना, दिव्यांका त्रिपाठी, नकुल मेहता और दीपिका सिंह समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें- 4 बहनों के होते हुए इस बार सूनी रहेगी Krushna Abhishek की कलाई? बोले- वह चारों लूटेरी...
अक्षय कुमार को आई मां की याद
अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका भाटिया संग रक्षाबंधन की तस्वीर शेयर की और काफी इमोशनल कैप्शन लिखा। तस्वीर में अलका उनकी आरती उतार रही हैं और अक्षय की आंखें बंद हैं। अक्षय ने लिखा, 'आंखें बंद हैं तो मां दिख रही है और आखें खोल कर तेरी स्माइल, लव यू अलका, हैप्पी राखी'।
View this post on Instagram
संजय दत्त और सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर अपनी-अपनी बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। दत्त ने लिखा, 'प्रिया और अंजू, तुम्हें अपनी बहनों के रूप में पाना जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मेरे जीवन को प्यार और शक्ति से भरने के लिए शुक्रिया। रक्षा बंधन की शुभकामनाएं'।
View this post on Instagram
सूद ने अपनी बहन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'राखी मुबारक, मोना भाजी और मालविका (हमारे लिए गुन्नू भाजी)! आप दोनों को प्यार। मिलते हैं जल्दी'। अनन्या पांडे ने अपने भाई अहान के साथ कुछ पुरानी और इस बार की राखी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी रक्षाबंधन अहानी'।
View this post on Instagram
भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा ने एक दूसरे को राखी बांधकर रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया। उनके अलावा कृति सेनन और नुपूर सेनन, तापसी पन्नू-शगुन पन्नू, मलाइका और अमृता अरोड़ा जैसी बॉलीवुड सिस्टर्स ने भी एक दूसरे को राखी बांधी और हमेशा साथ निभाने का वचन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।