Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Charan के कुनबे में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार, Allu Arjun से है खास नाता, जानिए परिवार का इतिहास

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 10:42 PM (IST)

    राम चरण (Ram Charan) के जन्मदिन पर हम आपको एक्टर के पूरे खानदान से मिलवाते हैं। साउथ के कई बड़े-बड़े एक्टर का राम चरण से भाई का रिश्ता है। इसमें सबसे पहले अल्लू अर्जुन का नाम आता है। बता दें ये पूरा परिवार एक साथ मिलकर सारे त्योहार सेलिब्रेट भी करता है। सोशल मीडिया पर एक्टर अक्सर अपनी फैमिली की फोटोज शेयर करते रहते हैं।

    Hero Image
    Ram Charan birthday special (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल स्टार राम चरण (Ram Charan) 27 मार्च को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये जन्मदिन एक्टर के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस साल वह अपना केक बेटी क्लिन कारा कोनिडेला के साथ काटेंगे। एक्टर बीते साल जून में पापा बने थे। पत्नी उपासना ने शादी के 11 साल बाद बेटी को जन्म दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पापा बनने के बाद राम चरण बेहद खुश हैं और अपनी लाडली के साथ हर पल को एन्जॉय करते नजर आते हैं। जन्मदिन के इस मौके पर हम आपको एक्टर के पूरे खानदान से मिलवाते हैं। साउथ के कई बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ राम चरण का नजदीकी रिश्ता है। इनमें सबसे पहले अल्लू अर्जुन का नाम आता है। जी हां, अल्लू और राम रिश्ते में भाई हैं।  

    यह भी पढ़ें- RC 17: होली पर Ram Charan का तोहफा, नई फिल्म का किया एलान, 'पुष्पा' डायरेक्टर के साथ उड़ाएंगे गर्दा

    जानें कितना बड़ा है राम चरण का परिवार

    बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान बेहद मशहूर है। इसे हिंदी सिनेमा का पहला परिवार माना जाता है, जिसने पर्दे को पीढ़ी दर पीढ़ी अपनाया है। ऐसा ही कुछ ग्लोबल स्टार राम चरण (Ram Charan) की परिवार है। इसकी शुरुआत होती हैं अल्लू परिवार और कोनिडेला परिवार से।

    ये परिवार राम चरण के दादा कोनिडेला शिवशंकर वरप्रसाद राव से शुरू हुआ। कोनिडेला शिवशंकर वरप्रसाद के तीन बेटे है, जिनका नाम है चिरंजीवी, नागेंद्र बाबू  और पवन कल्याण। तीनों बेटे तेलुगू सिनेमा के बड़े सितारे रहे हैं। चिरंजीवी की पत्नी अल्लू अरविंद की बहन सुरेखा है।  

    कौन है राम चरण के पिता और चाचा 

    चिरंजीवी राम चरण के पिता हैं। नागेंद्र बाबू  और पवन कल्याण के चाचा हैं। राम चरण की दो बुआ हैं, जिनका नाम है विजया दुर्गा और माधवी राव। चिरंजीवी की विरासत राम चरण ने संभाल रखी है। तो वहीं नागेंद्र बाबू का बेटा वरुण तेज और एक बेटी निहारिका है। पवन कल्याण की कुल तीन शादियां हुई है। 

    राम चरण कितने भाई-बहन हैं

    राम चरण की दो सगी बहनें हैं, जिसका नाम है सुष्मिता कोनिडेला और श्रीजा कोनिडेला। जो मीडिया से काफी दूर रहती हैं।

    अल्लू और राम का रिश्ता

    अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगैया थे। जो राम चरण के नाना थे।  अल्लू अर्जुन अल्लू अरविंद के बेटे हैं जो साउथ का बहुत बड़ा नाम हैं। वो प्रोड्यूसर हैं और कई हिट फिल्में बनाई हैं। अल्लू अरविंद की दो बहनें हैं, जिनका नाम है वसंत लक्ष्मी और सुरेखा। अल्लू अरविंद के तीन बेटे है- अल्लू वेंकटेश, अल्लू अर्जुन और अल्लू शिरीष हैं।

    इन तीनों भाइयों में अभी सिर्फ अल्लू अर्जुन की ही शादी हुई है। अल्लू और राम कजिन भाई हैं। अल्लू अर्जुन की बुआ राम चरण की मां (चिरंजीवी की पत्नी) हैं। इसके अलावा राम चरण एक्ट्रेस निहारिका राम के कजिन भाई हैं।

    यह भी पढ़ें- एक फ्रेम में दिखी Ram Charan और Janhvi Kapoor की दमदार जोड़ी, 'आरसी 16' से हीरो-हीरोइन की फोटो आई सामने