Police Station Mein Bhoot: अब हॉरर कॉमेडी में दिखेंगे Manoj Bajpayee, 26 साल बाद इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ
कभी हॉरर के मास्टर कहे जाने वाले राम गोपाल वर्मा वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कई सालों तक सुस्त फिल्मों के बाद निर्देशक ने एक नई हॉरर-कॉमेडी की घोषणा की है। इस फिल्म का नाम है पुलिस स्टेशन में भूत। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं। RGV ने एक्स पर अपनी नई फिल्म की घोषणा की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री 2 और मुंज्या जैसी फिल्मों की सफलता के बाद से बॉलीवुड में तो जैसे हॉरर कॉमेडी फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है। वहीं अभी कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी अनाउंसमेंट हो गई है। अब फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा भी बहती गंगा में हाथ धोने के प्रयास में हैं।
राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर की घोषणा
राम गोपाल वर्मा और अभिनेता मनोज बाजपेयी हाल ही में एक साथ आए थे, जब उनकी कल्ट क्लासिक फिल्म 'सत्या' इस साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई थी। अब निर्माता ने अभिनेता के साथ अपनी अगली हॉरर-कॉमेडी की घोषणा की है। वर्मा ने अपने एक्स हैंडल के जरिए यह घोषणा की।
यह भी पढ़ें: फिल्ममेकर Ram Gopal Varma पर कानूनी शिकंजा, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट
कितने टाइम बाद साथ आ रहे?
राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "सत्या, कौन और शूल के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं और मनोज बाजपेयी एक बार फिर हॉरर कॉमेडी के लिए साथ आ रहे हैं। यह एक ऐसी शैली है जिसमें हम दोनों ने पहले कभी काम नहीं किया है। मैंने हॉरर, गैंगस्टर, रोमांटिक, राजनीतिक ड्रामा, एडवेंचर, थ्रिलर आदि फिल्में की हैं, लेकिन कभी हॉरर कॉमेडी नहीं की।"
After SATYA, KAUN and SHOOL I am thrilled to announce , me and @BajpayeeManoj are once again teaming up for a HORROR COMEDY a genre which neither of us did
I have done horror , gangster, romantic , political dramas , adventure capers, thrillers etc but never a HORROR COMEDY…
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 9, 2025
"फिल्म का नाम है पुलिस स्टेशन में भूत,टैग लाइन: यू कांट किल द डेड"। फिल्म के कन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा,"जब हम डरते हैं तो हम पुलिस के पास भागते हैं, लेकिन जब पुलिस डर जाती है तो वह कहां भागेगी?"
क्या होगी फिल्म की कहानी?
इसी के साथ आरजीवी ने फिल्म की कहानी कैसी होगी इस बारे में भी थोड़ा हिंट दिया। उन्होंने बताया,"एक घातक मुठभेड़ के बाद, एक पुलिस स्टेशन एक भूतिया स्टेशन बन जाता है, जिससे सभी पुलिस वाले गैंगस्टरों के भूतों से बचने के लिए डर के मारे भागते हैं। अत्याधुनिक वीएफएक्स,हिलाकर रख देने वाले हॉरर इफेक्ट्स के साथ,पुलिस स्टेशन में भूत एक मजेदार फिल्म होगी जो आपको डरा देगी।"
फैंस ने जाहिर की खुशी
घोषणा के तुरंत बाद फैंस कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर करने लगे। एक यूजर ने लिखा,"यह बहुत बढ़िया होगा। शुभकामनाएं।" दूसरे ने लिखा,"भूत थाने। बढ़िया आधार।" तीसरे ने कमेंट किया,"कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया।" चौथे ने कमेंट किया,"हां, बिल्कुल वही जिसका मैं इंतजार कर रहा था!"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।