Ranbir Kapoor की 'रॉकस्टार' में ये एक्ट्रेस बनने वाली थी 'हीर', सिर्फ इस वजह से इम्तियाज अली ने किया था रिप्लेस
साल 2012 की हिट फिल्म रॉकस्टार (Rockstar) में रणबीर कपूर के अपोजिट नरगिस फाखरी को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में उन्होंने हीर कौल का किरदार निभाया था। मगर क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए पहले नरगिस पहली पसंद नहीं थी। जानिए उनसे पहले किसे वो रोल मिला था?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इम्तियाज अली की फिल्मों का कलेक्शन उठाए तो उन्होंने ऐसी-ऐसी कहानियां बड़े पर्दे पर उकेरी हैं जो समय के साथ क्लासिक कल्ट बन गईं। रॉकस्टार भी उन्हीं फिल्मों में शुमार है। रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी लीड रोल में थे। दोनों ने अपनी केमिस्ट्री और एक-दूसरे के प्रति गहरे जुनून को बेहतरीन ढंग से दिखाया। मगर क्या हो, अगर आपको मालूम पड़े कि रणबीर के अपोजिट पहले नरगिस को कास्ट नहीं किया गया था। इस रोल के लिए पहले इम्तियाज ने एक नई अभिनेत्री को कास्ट किया था और 2-3 हफ्ते वर्कशॉप भी कर लिया था।
रॉकस्टार में रणबीर कपूर के अपोजिट जो अभिनेत्री लीड रोल निभाने वाली थीं, वो थीं एक्ट्रेस डायना पेंटी (Diana Penty)। डिटेक्टिव शेरदिल में नजर आईं डायना ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह इसी फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन किसी कारण उन्हें इम्तियाज ने फिल्म से बाहर कर दिया था।
रॉकस्टार में काम करने वाली थीं डायना
हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में डायना ने बताया, "मैं न्यूयॉर्क में थी। मॉडलिंग कर रही थी और मुझे मेरी एंजेंसी से एक कॉल आया। उन्होंने मुझसे कहा कि इम्तियाज अपनी फिल्म रॉकस्टार के लिए एक नई लड़की की तलाश कर रहे हैं और मुझे उनसे मिलना चाहिए। फिल्में कभी मेरे राडार पर नहीं थीं और मैंने कभी एक्टिंग में फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली थी। मुझे कभी भी यह विश्वास नहीं था कि मैं एक दिन एक्ट्रेस बन सकती हूं। मुझे कभी विश्वास नहीं हुआ कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगी। इसलिए मैं मीटिंग के लिए वापस चली गई। पहली मीटिंग में मैंने सोचा- 'वाह, वह बहुत अच्छे इंसान हैं।'"
यह भी पढ़ें- ऑफ व्हाइट लहंगे में अप्सरा सी दिखीं Diana Penty, बढ़ा दी फैंस के दिलों की धड़कन
Photo Credit - Instagram
इम्तियाज अली ने इसलिए किया था रिप्लेस
डायना पेंटी ने आगे कहा, "2-3 हफ्ते के बाद उन्होंने कहा, 'देखिए, मैं देख सकता हूं कि आप बहुत आगे बढ़ गई हैं और मैंने बहुत सुधार देखा है, लेकिन मुझे अभी भी नहीं लगता कि आप रॉकस्टार में किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। शायद यह आपके लिए बहुत जल्दी है।' वह इसे एक या दो महीने में शूट करने वाले थे और उन्हें लगा कि मैं उस समय तैयार नहीं थी। मैं राहत महसूस कर रही थी क्योंकि मुझे उस वक्त कॉन्फिडेंस नहीं था। इसलिए मैं न्यूयॉर्क वापस चली गई और अपनी मॉडलिंग जारी रखी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।