Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuch Kuch Hota Hai: रिलीज के 27 साल बाद वायरल हो रहा Rani Mukherji की गोदभराई की सीन, क्यों किया था डिलीट?

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:01 AM (IST)

    मुझे यकीन है कि कोई भी मूवी लवर ऐसा नहीं होगा जिसने साल 1998 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है ना देखी हो। इस फिल्म में शाहरुख खान रानी मुखर्जी काजोल फरीदा जलाल सलमान खान जैसे कई बेहतरीन बॉलीवुड कलाकार थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में एक सीन डिलीट कर दिया गया है?

    Hero Image
    कुछ कुछ होता है में काजोल, शाह रुख और रानी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1998 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म "कुछ कुछ होता है" को बॉलीवुड की आईकॉनिक फिल्मों में गिना जाता है। शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल, सलमान खान, फ़रीदा जलाल, अनुपम खेर और चाइल्ड एक्टर के तौर पर मूवी में सना सईद नजर आई थीं। यह फिल्म अभी भी हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांस, दोस्ती और भावनाओं के इस मिश्रण ने इसे दो दशकों से भी ज़्यादा समय तक प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाने वाली फिल्म के तौर पर देखा। अब, हाल ही में इस मूवी का एक सीन वायरल हो रहा है जिसे इससे डिलीट कर दिया गया था।

    इन कलाकारों ने किया काम

    इस मूवी में रानी मुखर्जी ने टीना, काजोल ने अंजलि और शाह रुख खान ने राहुल का किरदार निभाया था। डिलीट किया गया सीन टीना के बेबी शॉवर का है जिसे फाइनल कट में जगह नहीं मिली। दर्शकों ने सिनेमाघरों में जो सीन देखा उसमें 'कुछ कुछ होता है' की शुरुआत टीना के अस्पताल में अपनी बेटी अंजलि को जन्म देने से कुछ पल पहले से होती है। वह राहुल (शाहरुख खान) से वादा करती है कि वह उनकी बेटी का नाम उसकी कॉलेज की दोस्त अंजलि (काजोल) के नाम पर रखेंगे। लेकिन फैंस के मन में एक सवाल हमेशा से था कि टीना की प्रेग्नेंसी के दौरान क्या हुआ था?

    क्या है डिलीट किया गया सीन?

    गोद भराई से हटाया गया ये सीन इस रहस्य का उत्तर देता है। इसमें एक इमोशनल सीन दिखाया गया है जिसमें टीना की गोदभराई की रस्म चल रही है लेकिन वो खुश नहीं दिखाई दे रही। उसके भावों के पीछे का भावनात्मक भार स्पष्ट करता है कि टीना पहले से ही जानती थी कि डिलीवरी के बाद वह जीवित नहीं बचेगी। उसने त्याग जानबूझकर किया, ताकि खन्ना परिवार को उनका वारिस मिल सके, चाहे उसकी जान ही क्यों न चली जाए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Brownsugar (@chitchatss__13)

    फैंस ने कमेंट्स में जाहिर की खुशी

    वहीं फैंस भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सीन पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोग टीना की कहानी में आखिरकार उस कड़ी को देख पाने के लिए आभारी हैं। एक यूजर ने लिखा,"इस पोस्ट के लिए बहुत आभारी हूं। हर बार जब मैं यह गाना सुनता था,तो सोचता था यह किसकी गोद भराई है? अब सब समझ में आ रहा है।" एक अन्य ने अनुमान लगाया, "शायद वह इसलिए रो रही थी क्योंकि उसे अपनी बीमारी के बारे में पहले से ही पता था?" अन्य लोगों ने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि इतना प्रभावशाली सीन क्यों हटाया गया। इससे फिल्म का भावनात्मक प्रभाव और गहरा हो सकता था।