'आने वाले समय में वो...' Remo D'Souza ने तय कर दिया Raveena Tandon की बेटी राशा थडानी का भविष्य
आजाद फिल्म का गाना उई अम्मा एक पॉपुलर आइटम सॉन्ग है। राशा थडानी इस गाने पर परफॉर्म करके घर-घर पॉपुलर हो गईं। इंटरनेट पर उनका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ। इसे अमित त्रिवेदी और मधुबंती बागची ने गाया है। भले ही फिल्म ना चली हो लेकिन राशा की इस गाने में बहुत तारीफ हुई। अब खुद डांस गुरु भी ऐसा करने से खुद को नहीं रोक पाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर कुछ महीनों में, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री दर्शकों को एक नए स्टार किड से रूबरू कराती है। कुछ दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब हो जाते हैं, जबकि अन्य ट्रोलर्स का शिकार होकर रह जाते हैं। उनकी तुलना उनके एक्टर माता-पिता से की जाती है।
अपने उई अम्मा गाने से बटोरी पॉपुलैरिटी
खैर, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी पहली केटेगरी में आती हैं। उनके लिए डेब्यू तो इतना सफल नहीं रहा लेकिन एक्ट्रेस अपने एक आइटम सॉन्ग की वजह से पॉपुलर हो गईं। उनकी पहली फिल्म आजाद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन अपने डांस नंबर की बदौलत राशा ने खूब सुर्खियां बटोरीं।
यह भी पढ़ें: पलक तिवारी को 'गुड फ्रेंड' बताते ही इस एक्ट्रेस के साथ घूमने निकले Ibrahim Ali Khan, वीडियो हुआ वायरल
राशा ने अपने डांस से फ्लोर पर लगाई आग
जी हां, हम बात कर रहे हैं डांस नंबर उई अम्मा कि जिसमें राशा थडानी ने अपने डांस मूव्स से सभी को चौंकाकर रख दिया। राशा में वो काबिलियक दिखी कि अपने डांस नंबर से ना सिर्फ वो दर्शकों के दिलों तक पहुंचने का हुनर रखती हैं बल्कि डांस फ्लोर में आग लगाना भी जानती हैं। उनके साथ एक मजेदार इंस्टाग्राम रील में तमन्ना भाटिया भी नजर आईं।
View this post on Instagram
रेमा डिसूजा ने की राशा की तारीफ
खैर, अब राशा थडानी को देश के सबसे सम्मानित और लोकप्रिय कोरियोग्राफर में से एक रेमो डिसूजा से प्रशंसा मिल चुकी है। हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में, रेमो से पूछा गया कि इंडस्ट्री में अगला बड़ा डांसर बनने की क्षमता किसमें है। इस पर, उन्होंने जवाब दिया, "एक लड़की जिसे मैंने देखा है, मुझे लगता है कि वह शानदार है और भविष्य में मुझे लगता है कि वह वास्तव में अच्छा करेगी वह है राशा।" उई अम्मा में राशा की परफॉर्मेंस पर बात करते हुए रेमो ने कहा,"वह बेहतरीन है!" मम्मी रवीना टंडन को उन पर वाकई गर्व होगा।
View this post on Instagram
इस इंटरव्यू का हिस्सा मलाइका अरोड़ा भी थी। रेमो की बात से पूरी तरह सहमत होते हुए उन्होंने कहा,"वह एक बेहतरीन डांसर हैं! मुझे लगता है कि युवाओं को अभी भी खुद को साबित करना है, हमने वास्तव में बहुत कुछ नहीं देखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।