Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vidya Balan की इस फिल्म के लिए Rekha को देना पड़ा था ऑडिशन, मेकर्स ने दी थी 'सिलसिला' एक्ट्रेस को धमकी

    रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन स्टार हैं। वह जब भी पर्दे पर आती हैं तो किरदार में ऐसी जान फूंकती हैं कि दर्शक देखते ही रह जाते हैं। पांच दशक से ज्यादा बॉलीवुड में काम करने वाली रेखा को विद्या बालन की डेब्यू फिल्म के लिए ऑडिशन देना पड़ा था। एक्ट्रेस ने खुद ये बताया कि मेकर्स ने उन्हें क्या धमकी दी थी।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:18 PM (IST)
    Hero Image
    मेकर्स के कहने पर रेखा ने दिया था ऑडिशन/ फोटो- Instagram

    जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन स्टार रेखा की अदाकारी का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने हिंदी सिनेमा में पांच दशक से ज्यादा का समय बिता लिया है। उन्होंने अपने करियर में खूबसूरत से लेकर खून भरी मांग, मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग, दो अंजाने सहित कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह 70-80 के दशक की एक ऐसी दिग्गज अभिनेत्री हैं, जो लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने अपने समय में अभिनय का ऐसा लोहा मनवाया था कि आज भी उन्हें मेकर्स अपनी फिल्मों में लेने के लिए तरसते हैं। हालांकि, 20 साल पहले रेखा के साथ कुछ ऐसा हुआ था, जो फैंस को हैरान कर देगा। एक्ट्रेस को डेब्यू स्टार विद्या बालन की फिल्म के लिए ऑडिशन देना पड़ा था, क्योंकि मेकर्स ने उन्हें धमकी दी थी। क्या था ये पूरा माजरा चलिए जानते हैं: 

    20 साल पहले रेखा ने इस फिल्म के लिए दिया था ऑडिशन

    ऑडिशन देना यूं तो कलाकारों के लिए आम बात होती है, लेकिन अभिनेत्री रेखा के लिए यह आम बात नहीं थी। 20 साल पहले रिलीज हुई परिणीता फिल्म में पहली बार उन्होंने ऑडिशन दिया था। फिल्म के 20 साल पूरे होने की खुशी में बीते दिन मेकर्स ने परिणीता की स्पेशल स्क्रीनिंग की। इस मौके पर अभिनेत्री विद्या बालन, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और अभिनेत्री रेखा भी मौजूद रहीं।इस मौके पर रेखा ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए कहा,

    यह भी पढ़ें- Parineeta के ऑडिशन के दौरान विद्या बालन ने दी थी विधु विनोद चोपड़ा को गालियां, वजह कर देगी हैरान

    "यह पहली फिल्म थी, जिसका मैंने ऑडिशन दिया था। दादा (फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार) और विनोद जी ने कहा था कि ऑडिशन नहीं दोगी, तो फिल्म से आउट। (हंसते हुए) नहीं नहीं इतना बुरा नहीं कहा था। हालांकि, इस फिल्म में मैं केवल विद्या की वजह से जुड़ी। मैंने विनोद जी से पूछा था कि फिल्म कौन कर रहा है। उन्होंने विद्या के शॉट की फुटेज भेजी, जिसे देखने के बाद मैंने फरजाना (रेखा की मैनेजर) को फोन कर कहा हम यह फिल्म कर रहे हैं। मैं अपनी आंखें विद्या से हटा नहीं पा रही थी"।

    Photo Credit- X Account

    रेखा की वैनिटी वैन में आकर विद्या ने किया था ये काम

    रेखा ने विद्या बालन की तारीफ करते हुए आगे कहा, "इस फिल्म से मैंने बेटी पाई है। गाने के बाद विद्या वैनिटी वैन में आईं, मेरा हाथ पकड़कर चूमा और कहा कि मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा"। साल 2005 में रिलीज हुई म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'परिणीता' में विद्या बालन के अपोजिट सैफ अली खान नजर आए थे। 

    Photo Credit- instagram

    फिल्म में रेखा ने 'कैसी पहेली है ये' गाने पर परफॉर्म किया था, जो फिल्म का हाइलाइट था। 20 साल बाद अब ये मूवी एक बार फिर से थिएटर में दस्तक देने जा रही है। 29 अगस्त को 'परम सुंदरी' के साथ ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी। 

    यह भी पढ़ें- लंबी नाक बनी थी Vidya Balan की दिक्कत, प्लास्टिक सर्जरी की सलाह देने वाले शख्स को 'डर्टी' गर्ल ने यूं दिया जवाब