बेटी के जन्म के बाद Richa Chadha को आया था बंदूक खरीदने का ख्याल, बोलीं- क्योंकि हम भारत में...
Richa Chadha Daughter ऋचा चड्ढा अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। इस बीच ऋचा को अभी से अपनी लाडली की फिक्र होने लगी है। इस मामले को लेकर उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है जिसको लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फुकरे फिल्म की भोली पंजाबन का दबंग किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। रियल लाइफ में अपने बेबाक अंदाज को लेकर उनका नाम आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है। फिलहाल ऋचा ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जो अब सिनेमा जगत में लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
बीते साल बेटी को जन्म देने वालीं ऋचा चड्ढा ने कहा है कि बेटी के जन्म (Richa Chadha Daughter) के बाद उन्हें बंदूक खरीदने का ख्याल आया था, क्योंकि वह भारत में रहती हैं। पूरा मामला क्या है, आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
ऋचा चड्ढा ने दिया बड़ा बयान
किसी भी मसले पर ऋचा चड्ढा खुल तरीके से अपनी प्रतिक्रिया देती हुईं नजर आती हैं। अब जब बात उनकी बेटी के बारे में हो तो इस मामले में वह भला कैसे पीछे रह सकती हैं। हाल ही में उन्होंने यूट्यूबर लिली सिंह के यूट्यूब चैनल के साथ खास बातचीत में बड़ा बयान दिया है और कहा है-
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- 'वो लूजर है…' राधिका यादव मर्डर केस पर ऋचा चड्ढा का फूटा गुस्सा, टेनिस प्लेयर के पिता पर भड़कीं एक्ट्रेस
बेटी के जन्म के बाद मेरे दिमाग में अजीब से टेंशन आने लगी। क्योंकि हम भारत में रहते हैं, तो मैंने सोचा कि अब बेटी हो गई है तो एक बंदूक भी खरीदनी पड़ेगी। अरे भाई बेटी की सुरक्षा के लिए इतना तो करना ही पड़ेगा। लेकिन फिर जल्द ही मैंने ये सोच लिया की अपनी चिंता को ताकत बनाना है और बेटी को पालना है। हालांकि, भारत में रहने वालीं बात ऋचा ने मजाकिया ढंग में कही थी। इसके अलावा उन्होंने बताया है-
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
समाज में इस वक्त जहां देखों वहां मारकाट और लड़ाई जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं। दुनिया तेजी से बदल रही है। क्लाईमेट में बड़ा अंतर आ रहा है, बेहूदा चीजें हो रही हैं। इन सबको मद्देनजर रखते हुए बच्चा पैदा करने को लेकर मैं काफी चिंतित थी। इस तरह से ऋचा ने अपनी फैमिली प्लानिंग पर चर्चा की।
अली फजल संग रचाई शादी
दरअसल ऋचा चड्ढा ने फुकरे फिल्म को-स्टार और एक्टर अली फजल संग 2022 में शादी रचाई। इसके दो साल बाद 2024 जुलाई में उन्होंने बेटी के रूप में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। मालूम हो कि ऋचा इससे पहले भी कई मामलों पर खुलकर बात कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।