Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishi Kapoor ने 20 हसीनाओं को किया था फिल्मों में लॉन्च, एक एक्ट्रेस का अक्षय कुमार से खास कनेक्शन

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:01 PM (IST)

    Rishi Kapoor बॉलीवुड के सबसे मशहूर और हैंडसम अभिनेताओं में से एक ऋषि कपूर अपने करियर में लगभग 20 एक्ट्रेसेस के लिए एक लॉन्चपैड थे। अपनी चॉकलेटी बॉय इमेज से लेकर अपनी बेजोड़ एक्टिंग स्किल तक ऋषि कपूर घर-घर में एक जाना-पहचाना नाम थे। 2008 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

    Hero Image
    ऋषि कपूर के साथ 20 एक्ट्रेसेस ने की करियर की शुरुआत

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान को आज रोमांस के बादशाह के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख से पहले ये नाम ऋषि कपूर को मिला था। वो एक ऐसे एक्टर का थे जिनके साथ एक, दो या तीन नहीं, बल्कि कुल 20 एक्ट्रेसेस ने अपने करियर की शुरुआत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर की पहली फिल्म

    ऋषि उन अभिनेताओं में से थे जिन्होंने अपना करियर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था। बहुत कम उम्र में ही कपूर ने अपनी पहचान बना ली थी। उन्होंने अपने पिता राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर से शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस् का नेशनल अवार्ड भी मिला। बाद में 1973 में उन्होंने डिंपल कपाड़िया के साथ फिल्म बॉबी में बतौर लीड एक्टर के रूप में शुरुआत की। उस समय उनकी उम्र 21 साल थी।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- सावली सूरत टेढ़ी चोटी वाली चंदो को भूल तो नहीं गए आप, 39 साल बाद कहां गुम हैं Rishi Kapoor की ऑनस्क्रीन पत्नी?

    कपूर ने 1973 से 2000 तक 92 फिल्मों में लीड एक्टर का किरदार निभाया। 1970 के दशक के मध्य से 1990 के दशक तक के बीच उन्होंने रफू चक्कर, कभी-कभी, लैला मजनू, अमर अकबर एंथोनी, हम किसी से कम नहीं, सरगम, नसीब, कातिलों के कातिल, प्रेम रोग, कुली, नगीना, चांदनी, मेंहदी, दीवाना, बोल राधा बोल, और दामिनी कुछ उच्च कमाई वाली भारतीय फिल्में हैं जिनमें काम किया। 

    20 एक्ट्रेसेस ने ऋषि कपूर के साथ किया डेब्यू

    इसके साथ ही ऋषि ने न सिर्फ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, बल्कि बॉलीवुड के रोमांस किंग भी बन गए। उनका स्टारडम अपने चरम पर था, यही वजह थी कि उनके साथ 20 एक्ट्रेसेस ने डेब्यू किया। इस लिस्ट में जया प्रदा, जेबा बख्तियार, शोमा आनंद, भावना भट्ट, राधिका और रंजीता कौर जैसे मशहूर नाम शामिल हैं। डिंपल कपाड़िया जो ट्विंकल खन्ना की मां और अक्षय कुमार की सास है, ने भी ऋषि कपूर के साथ फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म ऋषि के लिए भी खास थी क्योंकि इस फिल्म में वे पहली बार लीड रोल करने जा रहे थे।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    खुद किया फिल्में छोड़ने का फैसला

    लेकिन अपने करियर के चरम पर पहुंचकर उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कहने का फैसला कर लिया था। उन्होंने अनुपम खेर के शो में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'एक समय ऐसा भी आया जब मुझे लगा कि मुझे एक्टिंग के रोल नहीं मिल रहे हैं। मैं बस रंग-बिरंगे स्वेटर पहनता था, गिटार बजाकर गाने गाता था। मुझे अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे।' ऋषि कपूर ने खुलासा करते हुए कहा था, 'उस समय मेरा वजन भी बढ़ रहा था। फिर शाहरुख, आमिर और सलमान खान जैसे एक्टर्स इंडस्ट्री में आए। लोगों ने मुझे 25 साल तक बर्दाश्त किया। मुझे लगता था कि या तो मैं फिल्म प्रोड्यूसर का ऑफिस बंद करवा दूंगा या फिर दर्शक मेरे खिलाफ हो जाएंगे'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    ल्यूकेमिया से जूझने के बाद ऋषि का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। अब उनके बेटे रणबीर कपूर इंडस्ट्री के लीड एक्टर्स में से एक हैं और उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है।

    यह भी पढ़ें- केक के लिए फ्लाइट में लड़ बैठे थे Rishi और Neetu Kapoor, वीर दास ने 18 साल बाद सुनाया किस्सा

    comedy show banner