Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara OTT Release: हुर्रे! सैयारा की ओटीटी रिलीज का खुलासा, कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म

    फिल्म सैयारा ने अहान पांडे को रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया और छा गए। उनके अलावा मूवी में अनीत पड्डा नजर आईं और दर्शकों ने उन्हें कृष कपूर के किरदार में खूब पसंद किया। वहीं अब फैंस को इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते 18 जुलाई, 2025 को रिलीज होने के बाद से ही 'सैयारा' (Saiyaara OTT) लगातार बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सात दिन से ज्यादा समय बीत चुका है और अभी भी ये जबरदस्त कमाई कर रही है। वहीं कुछ फैंस को इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकर्स ने क्यों लिया ये फैसला?

    हालांकि सैयारा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। आमतौर पर जो फिल्में थिएटर रिलीज के चार से आठ हफ्ते बाद ओटीटी पर आ जाती थी उसमें अब देरी हो रही है। लेकिन अब निर्माता इसके लिए एक नया ट्रेंड फॉलो करने की बात कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अब तीन महीने बाद ओटीटी पर रिलीज होगी क्योंकि मेकर्स फिल्म से बनी हाइप को अच्छे से भुनाना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: पता चल गया! इन कारणों से बंपर कमाई कर रही अहान पांडे की सैयारा

    View this post on Instagram

    A post shared by Spotify India (@spotifyindia)

    कितना रहा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

    रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म निर्माता रिलीज की तारीख को दिवाली के आसपास आगे बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इस हिसाब से सैयारा अब तीन हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। मात्र 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। ग्लोबली फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ पहुंच गया है। सैयारा अब अक्तूबर के महीने में दीवाली वीकेंड पर रिलीज होगी।

    फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की, जो रोमांस जॉनर की किसी भी फिल्म के लिए पहले दिन की सबसे अधिक कमाई थी।

    वेब सीरीज में कर चुकी हैं काम

    इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने बॉलीवुड डेब्यू किया। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया और जल्द ही सबके फेवरेट बन गए। वहीं अनीत पड्डा ने इससे पहले सलाम वेंकी में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वो वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई (Big Girls Don't Cry) का हिस्सा थीं। सैयारा से उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू किया।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Budget: 200 करोड़ कमाने वाली 'सैयारा' का बजट जानकर उड़ जाएंगे होश, सिर्फ इतने करोड़ में बनी है फिल्म