Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anil Kapoor के साथ Salaam-e-Ishq में Kissing सीन करने के लिए इस एक्ट्रेस पर बनाया गया था दबाव? अब किया खुलासा

    वैसे तो आजकल की फिल्मों में किसिंग सीन सामान्य बात हो चुकी है। लेकिन हर एक्ट्रेस इसे करने के लिए राजी हो ये जरूरी नहीं है। बात वहां आकर फंसती है जब स्क्रिप्ट में ये लिखा ना हो और अचानक सेट पर आने पे आपको इसके बारे में पता चला। सलाम-ए-इश्क की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री अंजना सुखानी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 09 Feb 2025 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    अंजना सुखानी को किस करने के लिए किया फोर्स (Photo: Imdb)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस अंजना सुखानी ने गुड न्यूज, गोलमाल रिटर्न्स, दे ताली, तुम मिलो तो सही जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो निखिल आडवाणी की मल्टी-स्टारर फिल्म सलाम-ए-इश्क में भी नजर आई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अपने काम करने के एक्सपिरियंस को शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंजना के साथ सलाम-ए-इश्क के सेट पर क्या हुआ?

    इस दौरान एक्ट्रेस ने जो चौंकाने वाले खुलासे किए उसे सुनकर किसी के पैरों तले जमीन खिसक सकती है। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि निखिल आडवाणी का बर्ताव उनके प्रति बहुत कठोर था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि अनिल कपूर के साथ उनके किसिंग सीन के बारे में उन्हें पहले नहीं बताया गया था। अंजना ने कहा कि जब उन्हें सेट पर किस सीन के बारे में बताया गया तो उन्हें रोना आ गया।

    यह भी पढ़ें: Shilpa Shirodkar को Anil Kapoor की वजह से मिली थी एक हिट फिल्म, एक्ट्रेस ने सुनाया रोचक किस्सा

    अभिनेत्री को नहीं था इस बात का कोई अंदाजा

    बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अंजना ने कहा कि उन्हें बिना किसी पूर्व चेतावनी के अनिल कपूर के साथ किसिंग सीन करने के लिए कहा गया था। उन्होंने खुलासा किया कि सेट पर आने से ठीक पहले उन्हें शॉट के बारे में पता चला। अंजना बोलीं,"मुझे आखिरी तक किस के बारे में नहीं बताया गया, जब तक हम सीन करने के लिए सेट पर बढ़ रहे थे,मुझे नहीं पता था। एक स्टार किड के साथ ऐसा नहीं होगा, है ना?"

    सीन की डिमांड सुनकर घबरा गईं थीं अभिनेत्री

    वहीं जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि स्क्रिप्ट पर उन्होंने बात क्यों नहीं की तो अंजना ने कहा कि वो इस पोजीशन पर नहीं थीं। उन्होंने कहा, "मैं घबराई हुई थी, मेरे आसपास कोई भी नहीं था कि मैं इस बारे में किसी से बात भी कर सकूं। मुझे बस इतना कहा गया था कि तुम्हें यही करना है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर समझती हूं। हां, निश्चित रूप से, यदि कोई स्क्रिप्ट मांग करती है, तो आपको इसके बारे में खुला रहना होगा। लेकिन कम से कम बताना तो चाहिए था। मानसिक रूप से मैं अपने दिमाग में तैयार नहीं थी।

    अंजना ने बताया कि शॉट के बाद उन्हें अपने साथ हुए इस गलत व्यवहार पर बहुत रोना आया।

    यह भी पढ़ें: Pritish Nandy के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, करीना से लेकर अनिल कपूर ने ऐसे दी श्रद्धांजलि