Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साये की तरह सालों से हैं साथ, अब इन 4 सेलिब्रेटी स्टाफ के सितारे हुए बुलंद, रातोंरात मिला नेम और फेम

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:32 PM (IST)

    Bollywood Celebs Staffs सिनेमा के सितारों के साथ-साथ आज के दौर में उनके स्टाफ मेंबर्स की चर्चा भी खूब होती है। इस कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे सेलेब्रेटी स्टाफ के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी किस्मत रातोंरात चमक गई है और अब वे एक स्टार के तौर पर पहचाने जाते हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड सेलेब्स के फेमस स्टाफ मेंबर्स (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के सितारों के साथ-साथ अब उनके पर्सनल स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड्स के बारे में भी खूब चर्चा होती है। सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के चलते इनको रातोंरात फेम मिला है और आज उनकी पहचान किसी सेलेब्स से कम नहीं है। उदाहरण के तौर पर फराह खान के कुक दिलीप का नाम ले सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार पर आज हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ पॉपुलर स्टाफ मेंबर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी काफी अधिक है और वे अब एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। आइए जानते हैं कि लिस्ट में किन-किन के नाम शामिल हैं। 

    शेरा (Shera)

    इस लिस्ट में पहला नाम सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का नाम शामिल होता है। 90 के दशक से शेरा सलमान के साथ साया की तरह चलते हैं। मौजूदा समय में उनकी पहचान किसी सेलेब्स से कम नहीं है। भाईजान की तरह शेरा भी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं, उनकी टोटल अुनमानित नेटवर्थ 100 करोड़ के आस-पास बताई जाती है, जो किसी फिल्मी स्टार्स से कम नहीं है। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर शेरा के 1.2 मिलियन फॉलोअर्स भी मौजूद हैं। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    यह भी पढ़ें- 'इसे रॉड मारूंगी...', एक एक्टर के चक्कर में Anushka Sharma और Priyanka Chopra के बीच हो गई थी बहस

    पूजा ददलानी (Pooja Dadlani)

    इस लिस्ट में दूसरा नाम सुपरस्टार शाह रुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का शामिल होता है। पूजा बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड मैनेजर्स में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर भी पूजा के 8 लाख से अधिक फॉलोअर्स मौजूद हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि वह सिनेमा जगत का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    दिलीप (Dilip)

    कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के कुक दिलीप ने सेलिब्रेटी स्टाफ को बी टाउन में नई पहचान दिलाई है। दिलीप फराह के यूट्यूब ब्लॉग्स में छाए रहते हैं और अब उनकी खुद की भी ब्रांड वैल्यू बनती जा रही है। मिंत्रा जैसी कई बड़ी ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग एप्प संग उनकी डील भी हुई है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    ललिता डीसिल्वा (Lalita Dsilva)

    सबसे पुरानी सेलिब्रेटी स्टाफ मेंबर्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें ललिता डीसिल्वा का नाम शामिल होता है। ललिता सुपरस्टार सैफ अली खान और करीना कपूर के बच्चों की नैनी हैं, कई मौके पर वह सेलेब्स के साथ स्पॉट भी हुई हैं। इतना ही नहीं वह देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की भी नैनी रह चुकी हैं। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    यह भी पढ़ें- बॉडीगार्ड होने के बावजूद सेफ नहीं हैं बॉलीवुड स्टार्स, सलमान से लेकर Disha तक ये गैंगस्टर्स के निशाने पर ?