Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिना सोए करवटें...' Samantha संग राज निदिमोरु की दूसरी शादी के बीच पहली पत्नी परेशान, बोलीं- ''

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 03:36 PM (IST)

    सामंथा रुथ प्रभु के साथ राज निदिमोरु की दूसरी शादी के बीच फिल्ममेकर की पहली पत्नी श्यामली डे (Shhyamali De) काफी चर्चा में हैं। हाल ही में श्यामली ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज निदिमोरु की पहली पत्नी का पोस्ट हुआ वायरल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक के बाद सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने दूसरी बार शादी कर ली है। उन्होंने द फैमिली मैन और सिटाडेल हनी बनी के डायरेक्टर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) से शादी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज निदिमोरु की भी सामंथा से दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी श्यामली डे (Shhyamali De) से हुई थी। जब से राज और सामंथा की शादी हुई है, तभी से श्यामली क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी स्लीपलेस नाइट के बारे में बात की है।

    श्यामली डे की उड़ी रातों की नींद

    श्यामली डे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फैंस की ब्लेसिंग्स, स्लीपलेस नाइट और उम्मीद-रोशनी के बारे में बात की है। उन्होंने लिखा, "मैंने पूरी रात बिना सोए करवटें बदलते हुए, बहस करते हुए बिताई और मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ जो भी अच्छा हो रहा है, उसे न मानना एहसान फरामोश और बदतमीज होगा। मैं कई सालों से ट्विन हार्ट्स पर मेडिटेशन कर रही हूं। मेडिटेशन करने में धरती मां और सभी लोगों और जीवों को शांति, प्यार, माफी, उम्मीद, रोशनी, खुशी, प्यार, अच्छाई और अच्छा करने की इच्छा का आशीर्वाद देना शामिल है।"

    यह भी पढ़ें- 1.5 करोड़ की है Samantha Ruth Prabhu की वेडिंग रिंग, फरवरी में ही Raj Nidimoru संग हो गई थी सगाई?

    श्यामली के गुरुजी को हुआ कैंसर

    उन्होंने आगे कहा, "जैसा कि एक दोस्त ने मुझे याद दिलाया, अब मुझे जो मिल रहा है, वह बस वही एनर्जी वापस आ रही है। मेरे पास कोई टीम नहीं है, कोई PR नहीं है, कोई स्टाफ नहीं है, या मेरे पेज को मैनेज करने वाले कोई एसोसिएट नहीं हैं। मैं पर्सनली रिस्पॉन्ड कर रही हूं, जबकि मैं किसी ऐसी चीज से डील कर रही हूं जिसमें मेरी पूरी प्रेजेंस की जरूरत है।" श्यामली ने यह भी बताया कि उनके गुरु चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रहे हैं। इसके चलते वह बहुत परेशान हैं। 

    Shhayamali De

    Shhayamali De Post

    Capture1

    Samantha  Shhyamali De

    एक और पोस्ट में श्यामली ने कहा कि अगर किसी ड्रामा या ब्रेकिंग न्यूज चाहिए, तो वो यहां (उनके इंस्टाग्राम पोस्ट) पर नहीं मिलने वाला है। अटेंशन, मीडिया कवरेज, एक्सक्लूसिव इंटरव्यूज, ब्रांड प्रमोशंस, पेड पार्टनरशिप और सिंपेथी की जरूरत नहीं है। मैं किसी को कुछ बेचने की कोशिश नहीं कर रही हूं। 

    यह भी पढ़ें- Raj Nidimoru की बहन ने 'भाभी' Samantha का फैमिली में किया ऑफिशियल स्वागत, हाथों में हाथ डाले नजर आया कपल