जब Sanjay Dutt को हुआ था कैंसर, इलाज के लिए नहीं मिला था वीजा, फिर ये शख्स बना था मसीहा
Sanjay Dutt बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त ने लॉकडाउन के दौरान कैंसर के निदान का बहादुरी से सामना किया एक ऐसा दौर जिसे शुरू में वह स्वीकार नहीं कर पाए थे। इस कठिन वक्त पर उनके परिवार के अलावा इंडस्ट्री के एक और शख्स ने उनका खूब साथ दिया। जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में जिक्र किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाबा संजय दत्त ने 2020 में खुद को कैंसर मुक्त घोषित किया था को लॉकडाउन के दौरान इस बीमारी का पता चला। वैसे कैंसर के इलाज के लिए ज्यादातर लोगों को अमेरिका जाते हुए देखा है लेकिन बाबा ने अपना इलाज दुबई में करवाया क्योंकि उन्हें अमेरिकी वीजा नहीं मिला था। वीजा रिजेक्ट होने के बाद राकेश रोशन जो खुद कैंसर से उबर चुके हैं, ने उन्हें डॉक्टर ढूंढने में मदद की। संजय दत्त ने बताया कि कैसे उन्होंने इस बीमारी से लड़ने की हिम्मत जुटाई।
परिवार के सहयोग और राकेश रोशन के गाइडेंस से उन्होंने इलाज करवाया और कीमोथेरेपी के बाद वे साइकिल चलाने और बैडमिंटन खेलने लगे। अक्टूबर 2020 तक दत्त ने घोषणा की कि वह कैंसर मुक्त हो गए हैं और इसका क्रेडिट अपने पेशेंस को दिया।
यह भी पढ़ें- जेल में हत्यारे ने काटी थी Sanjay Dutt की दाढ़ी, पैसे कमाने के लिए Baaghi 4 एक्टर को करना पड़ा था ये काम
फेफड़ों में भर गया था पानी
पिछले दिनों अपने पॉडकास्ट पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से बात करते हुए, खलनायक अभिनेता ने खुलासा किया था कि लॉकडाउन के दौरान उनका ट्रीटमेंट किया गया था और उन्हें इस खबर को समझने में थोड़ा समय लगा। उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन में यह एक नॉर्मल दिन था। जब मैं सीढ़ियों से ऊपर चला गया, तो मेरी सांसे फूल रही थी। मैं नहाया, उसके बाद भी मेरी सांसे फूल रही थीं, मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है, इसलिए मैंने अपने डॉक्टर को फोन किया। एक्स-रे में, मेरे आधे से अधिक फेफड़े पानी में समा गए थे। उन्हें पानी को बाहर निकालना पड़ा। वे सभी उम्मीद कर रहे थे कि यह टीबी है, लेकिन यह कैंसर निकला'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
राकेश रोशन ने की थी मदद
इसी बातचीत के दौरान, संजय दत्त ने बताया कि राकेश रोशन ने अमेरिकी वीजा रिजेक्ट होने के बाद उन्हें डॉक्टर ढूंढ़ने में मदद की थी। इससे पहले, राकेश रोशन को 2018 में गले के कैंसर का पता चला था। उन्होंने मुझे बताया कि मेरे बाल झड़ेंगे और कुछ और भी होगा, मुझे उल्टी होगी। मैंने अपनी कीमोथेरेपी करवाई और वापस आकर उस बाइक पर एक घंटे तक बैठा और साइकिल चलाई, मैं ऐसा दिन-ब-दिन, हर दिन करता रहा। हर कीमो (सेशन) के बाद मैं ऐसा करता था। यह बहुत ही अजीब था, मैं कीमो के लिए दुबई जाता था, और फिर मैं बैडमिंटन कोर्ट जाता था और दो-तीन घंटे खेलता था'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त अभी बागी 4 में नजर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया है और टाइगर श्रॉफ ने लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म में उनके साथ हरनाज संधू, सोनम बाजवा जैसे कलाकार भी हैं। बागी 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।