Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Khan के बेटे ने सिनेमा में मारी थी जोरदार एंट्री, एक्टिंग करियर छोड़ अब ऐसे बिता रहा है जीवन

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:36 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में एक नाम संजय खान (Sanjay Khan) का भी है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था। संजय की तरह उनके बेटे भी फिल्मी दुनिया में आए। मगर पिता जैसा कमाल नहीं दिखा पाए। आज वह कैसे हैं और कहां हैं जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    संजय खान के बेटे ने भी बॉलीवुड में मारी थी जोरदार एंट्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में ऐसे कई सितारे हैं जिनके बच्चों ने भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन कुछ ही सफलता का स्वाद चख पाए। इन्हीं में से एक नाम है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय खान के बेटे का जो अपने पिता की तरह एक्टिंग फील्ड में नाम कमाने के लिए आए थे। मगर एक दर्जन मूवी करने के बाद ही सिनेमा को गुडबाय कहकर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो हैं संजय खान के बेटे जायेद खान (Zayed Khan)। उन्होंने अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी से एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं। एक्टर ने साल 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन उनकी अगली फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।

    शाह रुख की फिल्म से मिली पॉपुलैरिटी

    2004 में आई फराह खान की फिल्म मैं हूं ना में उन्होंने लकी का किरदार निभाया। इस फिल्म में शाह रुख खान और सुष्मिता सेन जैसे बड़े सितारों के साथ काम करके भी जायेद ने अपनी छाप छोड़ी। उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया और उनकी चुलबुली एक्टिंग की तारीफ भी हुई।

    फिल्मों से नहीं मिली सफलता

    इसके बाद जायेद ने कई फिल्मों में काम किया, जैसे शब्द, दस, और कैश। हालांकि, इनमें से कोई भी फिल्म मैं हूं ना जैसी सफलता नहीं दोहरा पाई। धीरे-धीरे उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं और उन्हें मिलने वाले रोल भी कम हो गए। लगातार असफलता के बाद जायेद ने धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 2015 में शराफत गई तेल लेने की। इसके बाद वह लाइमलाइट से पूरी तरह से गायब हो गए।

    Photo Credit - Instagram

    इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं जायेद

    फिल्मी करियर को अलविदा कहने के बाद जायेद ने एक नई राह चुनी। एक्टिंग से दूर होकर उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाया और आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं। 2024 की ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने के बाद जायेद खान ने इन्वेस्टमेंट और अपने बिजनेस के जरिए 1500 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है। वह हंग्री वोल्व्स नाम की प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Main Hoon Na के लक्ष्मण के लिए Hrithik Roshan थे पहली पसंद, फराह खान ने बताया Zayed Khan को कैसे मिला रोल?