Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूबसूरती में Mahima Chaudhary को पीछे छोड़ती हैं संजय मिश्रा की असली बीवी, देखते ही बोलेंगे- किस्मत हो तो ऐसी

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 08:41 PM (IST)

    52 वर्षीय महिमा चौधरी का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह शादी के जोड़े में अभिनेता संजय मिश्रा के साथ दिखाई दी थीं। दोनों कपल बनकर सामने आ ...और पढ़ें

    Hero Image

    संजय मिश्रा की दूसरी पत्नी हैं बेहद खूबसूरत/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय मिश्रा और महिमा चौधरी के वायरल वीडियो को देखकर हाल ही में फैंस के तोते उड़ गए थे। 52 साल की 'परदेस गर्ल' लाल रंग के सुर्ख शादी के लाल जोड़े में संजय मिश्रा के साथ दिखाई दी थीं। उन दोनों ने बाहर आकर पैपराजी को कथित तौर पर शादी की मिठाई खिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का यूं शादीशुदा कपल बनकर मीडिया के सामने आना उनकी मूवी के प्रमोशन का पार्ट था, लेकिन आज हम संजय मिश्रा की असल पत्नी किरण के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो खूबसूरती में महिमा चौधरी को भी टक्कर देती है। कौन हैं उनकी दूसरी पत्नी, जिन पर हार गए थे 62 साल के अभिनेता अपना दिल, नीचे पढ़ें विस्तार से:

    कौन हैं संजय मिश्रा की दूसरी पत्नी किरण?

    बिहार में जन्में और वाराणसी में पले-बड़े संजय मिश्रा की दूसरी पत्नी का नाम किरण मिश्रा है। किरण पिथौरागढ़ के एक छोटे से गांव में रहने वाली है, जो उत्तराखंड की पहाड़ियों में हैं। कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में संजय मिश्रा ने बताया था कि उनकी पत्नी का गांव इंडिया और नेपाल के बॉर्डर के पास था, जिसके बारे में उन्होंने पत्नी किरण से मिलने से पहले कभी नहीं सुना था।

    यह भी पढ़ें- 52 साल की उम्र में Mahima Chaudhary ने की दूसरी शादी? जानिए कौन हैं उनके पहले पति जिससे हो चुका है तलाक

    [image] - 9611049

    शादी के बाद संजय मिश्रा को हुआ प्यार

    संजय मिश्रा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में आगे बताते हुए कहा था कि उन्हें शादी के बाद एक-दूसरे से प्यार हुआ था। एक्टर ने बताया था कि उनकी शादी अरेंज मैरिज थी। जब उनके पिता का निधन हुआ था, तो मां ने उनकी दूसरी शादी के बारे में सोचा था, क्योंकि वह चाहती थीं कि उनकी बेटी सैटल हो जाए और अपना परिवार शुरू कर लेंगे।

    पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक्टर ने कहा था कि किरण से मिलना उनकी किस्मत थी। उनकी किस्मत ने उन्हें किरण से पहाड़ों में मिलवाया। आपको बता दें कि किरण और संजय मिश्रा की शादी साल 2009 में हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं।

    [image] - 8926795

    खूबसूरती में देती हैं एक्ट्रेसेस को टक्कर

    संजय मिश्रा की पत्नी असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। संजय मिश्रा जितनी सादगी से जिंदगी जीते हैं, किरण उतनी ही फैशनेबल और स्टाइलिश हैं। वह खूबसूरती के मामले में महिमा चौधरी को भी टक्कर देती हैं।

    यह भी पढ़ें- 52 साल की Mahima Chaudhry ने संजय मिश्रा संग रचाई दूसरी शादी? दुल्हन के जोड़े में सजी दिखीं 'परदेस गर्ल'