Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शर्त पर Shah Rukh Khan ने की थी डेब्यू मूवी Deewana, साइनिंग अमाउंट जानकर उड़ जाएंगे होश!

    By deepesh pandeyEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 01 Nov 2025 11:51 AM (IST)

    शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की पहली रिलीज फिल्म 'दीवाना' (1992) थी, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती थीं। हाल ही में प्रोड्यूसर ने रिवील किया है कि शाह रुख ने एक शर्त पर डेब्यू मूवी की थी। वह इसे लगभग रिजेक्ट करने वाले थे। 

    Hero Image

    दीवाना मूवी रिजेक्ट करने वाले थे शाह रुख खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    दीपेश पांडेय, मुंबई। टेलीविजन से फिल्मों में आने वाले शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की पहली रिलीज फिल्म दीवाना (1992) थी। फिल्म में उनके साथ अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और अभिनेत्री दिव्या भारती (Divya Bharti) मुख्य भूमिकाओं में थे। इससे पहले भी शाह रुख कई फिल्में भी साइन कर चुके थे, लेकिन संयोग से यह उनकी पहली रिलीज फिल्म बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवाना से पहले शाह रुख के पास थीं पांच फिल्में

    दीवाना के निर्माता गुड्डू धनोआ बताते हैं, ‘जब मैंने शाह रुख से अपनी फिल्म दीवाना के लिए संपर्क किया तो उनके पास पहले से ही पांच फिल्में थी। उन्होंने हमें मिलने के लिए दिल्ली बुलाया। वहां एक रेस्त्रां में उनके साथ मीटिंग हुई, तब उन्होंने कहा कि मेरे पास तो डेट ही नहीं है। मैंने कहा कि आप ऐसा क्या कर रहे हैं? तब उन्होंने बताया कि मैं पांच फिल्में कर रहा हूं। फिर मैंने कहा कि आप फिल्म की कहानी तो सुन लीजिए।

    शाह रुख को कितनी मिली थी पहली सैलरी

    कहानी सुनने के लिए उन्होंने अगले दिन अपने घर पर बुलाया। उनके घर पर कहानी का सेकंड हाफ सुनने के बाद उन्होंने कहा कि गुड्डू मैं यह फिल्म कर रहा हूं। मैंने उन्हें 11 हजार रुपये की साइनिंग अमाउंट दी। उस समय उन्होंने मुझसे ये कहा था कि मैं आपकी फिल्म के लिए डेट तभी दे पाऊंगा, जब इन पांचों फिल्मों से किसी की डेट कैंसिल होगी।

    Shah Rukh Khan

    Shah Rukh Khan with Rishi Kapoor in Deewana - X

    रिजेक्ट करने वाले थे दीवाना मूवी

    उसके बाद फिर एक दिन हमें उनकी तरफ से फोन आया कि फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन का 20 दिनों का शूटिंग शेड्यूल कैंसल हुआ है। हमने प्लान किया और शूटिंग शुरू कर दी। जिस फिल्म के लिए शाह रुख के पास डेट नहीं थी, वो सबसे पहले रिलीज हुई। इसमें कोई रणनीति नहीं थी, हमारी फिल्म सबसे पहले बन गई थी तो सबसे पहले प्रदर्शित हुई। किसी ने मुझसे कहा कि शाह रुख का निर्माताओं से करार है कि उनकी सबसे पहले फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- 'अपने काम से मतलब रखते...', Shah Rukh Khan को जैकी श्रॉफ ने बताया तेज-तर्रार बिजनेसमैन, याद किए 'देवदास' के दिन

    शाह रुख खान की कौन सी है डेब्यू मूवी?

    मैंने शाह रुख से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अगर आपकी फिल्म तैयार है, तो आप सबसे पहले इसे प्रदर्शित करो। फिल्म का संगीत तो पहले ही हिट था, फिर फिल्म भी हिट हो गई। फिल्म में ऋषि जी (ऋषि कपूर) के होने के बारे में सुनकर शाह रुख बहुत खुश थे। उन्होंने कहा कि मुझे तो काम करना है, ऋषि सर के साथ। मुझे याद है कि सेट पर उनके अंदर बहुत ही ऊर्जा होती थी, जो आज भी है।

    Shah Rukh

    दीवाना के बिना अधूरा है शाह रुख का इतिहास

    फिल्म का पहला शॉट ही शाह रुख का सोलो शॉट था। जिसमें वह कॉलेज की कैंटीन में अपने दोस्तों साथ बैठे होते हैं। दीवाना के तीन निर्माता थे, मैं ललित कपूर और राजू कोठारी। हमें गर्व होता है कि शाह रुख की पहली रिलीज फिल्म हमारी है। जब भी शाह रुख का इतिहास लिखा जाएगा या उनकी फिल्मों के बारे में लिखा जाएगा तो दीवाना के बिना वो अधूरा होगा।

    Guudu

    इस साल जब उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) मिला तो हमें बहुत खुशी हुई, वो इसके हकदार भी हैं। इस फिल्म के बाद दोबारा उनके साथ काम करने का कोई मौका नहीं बना। हालांकि, दीवाना में बहुत मजा आया। इस जन्मतिथि पर मैं उनके लिए यही कहना चाहूंगा कि भगवान उन्हें बहुत लंबी उम्र, बहुत सारी खुशियां, सेहतमंद जिंदगी और बहुत सारा पैसा दें। पैसा वैसे भी उनके पास बहुत है।

    यह भी पढ़ें- 'तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है', Shah Rukh Khan को फैन ने किया ट्रोल, सामने से मिला 'अक्ल' वाला जवाब