Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम मुझे पूरा करती हो...', Shahid Kapoor ने बीवी Mira Rajput के जन्मदिन पर किया शेयर किया रोमांटिक पोस्ट

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:08 PM (IST)

    शाहिद कपूर और मीरा राजपूत आज फिल्मी दुनिया के सबसे पसंदीदा कपल्स में गिने जाते हैं। आज मीरा का जन्मदिन है और इस खास मौके पर अभिनेता ने अपनी बीवी को खास महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने पत्नी मीरा के लिए एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    शाहिद कपूर ने पत्नी को विश किया बर्थडे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन में कुछ स्टार्स सिर्फ ऑन-स्क्रीन रोमांस ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी वे बहुत रोमांटिक हैं। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी उनमें से एक हैं। उनकी और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर हो या मीरा राजपूत, दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाना और फ्लर्ट करने का एक भी मौका नहीं गंवाते हैं। आज मीरा का जन्मदिन है। ऐसे में अभिनेता अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराना कैसे भूल सकते हैं। उन्होंने अपनी लेडी लव के लिए एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है। 

    मीरा पर शाहिद ने लुटाया प्यार

    शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के 31वें जन्मदिन पर प्यारी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है। तीन सोलो फोटोज में मीरा क्यूट अंदाज में पोज दे रही हैं, लेकिन आखिरी की फोटो सबसे खास है। चौथी तस्वीर में शाहिद अपनी लेडी लव के गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor की अपकमिंग फिल्म में फिर दिखेगी 'लैला-मजनू' की जोड़ी, सीक्रेट रखा इस एक्टर का नाम!

    मीरा के लिए शाहिद ने लिखा नोट

    फोटोज को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरा प्यार। तुम मुझे पूरा करती हो। भगवान ने तुम्हें खुशियों की एक छोटी सी पोटली में लपेटकर मेरे लिए बचा लिया और मैं खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरे साथ जिंदगी भर रह पाओगी। खुश रहो, स्वस्थ रहो, हर मौके पर खुद को जाहिर करो, हर तरह से जो तुम्हें पसंद हो... तुम्हारी चमक हर उस चीज में भर जाए जिसे तुम छुओ।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

    शाहिद और मीरा की लव स्टोरी

    शाहिद और मीरा की अरेंज मैरिज हुई थी। दिल्ली की रहने वाली मीरा में शाहिद को उनकी सादगी और शांत स्वभाव भा गया था। फिर दोनों ने एक-दूसरे को जानने के लिए थोड़ा समय लिया और फिर 7 जुलाई 2015 को शादी कर ली। उनकी शादी बहुत ही प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे। कपल के दो बच्चे हैं, एक बेटी मीशा कपूर और एक बेटा जैन कपूर।

    यह भी पढ़ें- 'कार्य प्रगति पर है...' Cocktail 2 के निर्माता को मिली अपनी दूसरी हीरोइन, अलग अंदाज में शेयर की तस्वीर