Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरिजीत के बाद Shreya Ghoshal का बड़ा कदम, Pahalgam Terror Attack के चलते कैंसिल किया कॉन्सर्ट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 26 Apr 2025 11:46 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है। इस हमले में 27 निर्दोष लोगों की मौत से गम और आक्रोश का माहौल है। इसका असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। अरिजीत सिंह के बाद अब श्रेया घोषाल ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने आगामी शोज रद्द कर दिए हैं जिससे इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया जा सके।

    Hero Image
    श्रेया घोषाल ने भी कैंसिल किया कॉन्सर्ट (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। 22 अप्रैल को खूबसूरत बैसरन घाटी में हुए इस निर्मम हमले में 27 मासूमों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना ने हर भारतीय का दिल तोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर हमले के दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर पूरा देश शोक में डूब गया है। राजनेताओं से लेकर फिल्मी सितारों तक, हर कोई इस त्रासदी पर शोक जता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोलीं सिंगर श्रेया घोषाल?

    इस हमले का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी साफ नजर आ रहा है। कई बड़े सिंगर्स ने अपने कॉन्सर्ट रद्द कर दिए हैं। बादशाह और अरिजीत सिंह के बाद अब मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने भी अपना सूरत में होने वाला कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है। श्रेया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फैसले की जानकारी दी।

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने लिखा कि आयोजकों के साथ विचार-विमर्श के बाद 26 अप्रैल को होने वाला सूरत का कॉन्सर्ट सम्मान और शोक स्वरूप रद्द कर दिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी लोगों को टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। किसी भी तरह के सवाल या सहायता के लिए उन्होंने ईमेल के माध्यम से संपर्क करने का विकल्प भी दिया है।

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack के बाद सिंगर Arijit Singh ने कैंसिल किया अपना कॉन्सर्ट, दर्शकों को लौटाया गया पैसा

    फैंस से सिंगर की खास अपील

    श्रेया घोषाल ने अपने फैंस से इस फैसले को समझने की अपील की और दुख की इस घड़ी में एकजुट रहने का संदेश दिया। इससे पहले अरिजीत सिंह ने भी 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाला अपना कॉन्सर्ट रद्द कर दिया था। उन्होंने भी रिफंड प्रक्रिया की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी।

    Photo Credit- X

    देशभर में कलाकार अपने प्रोजेक्ट्स और इवेंट्स को या तो स्थगित कर रहे हैं या रद्द कर रहे हैं। इस भयानक हमले ने पूरे भारत को झकझोर दिया है और हर तरफ शोक की लहर है। पूरा देश एक स्वर में आतंक के खिलाफ खड़ा हो गया है।

    फिल्म सेलेब्स ने जताया था दुख

    इससे पहले, सलमान खान, शाह रुख खान, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, करीना कपूर, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, संजय दत्त और रवेना टैंडन ने इस दुखद घटना पर शोक वयक्त किया था।

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड ने की हमले की निंदा, अक्षय-संजय दत्त समेत हैवानियत देख छलके एक्टर्स के आंसू

    comedy show banner
    comedy show banner