Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की Vvan में हुई इस टीवी एक्टर की एंट्री, 20 सालों से सिनेमा में है एक्टिव?

    Vvan Cast माइथोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर के तौर पर आने वाले समय में वन फैंस का मनोरंजन करती हुई नजर आएगी। इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब खबर आ रही है कि टीवी दुनिया की दुनिया का एक बड़ा नाम इस मूवी के साथ जुड़ गया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 12 Aug 2025 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    इस एक्टर के हाथ लगी वन (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में माइथोलॉजिकल और हॉरर थ्रिलर का क्रेज काफी अधिक बढ़ गया है। आने वाले समय में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया स्टारर मूवी वन (Vvan) में ये दोनों एक साथ नजर आएंगे। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी हाई कर रखा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबर वन की स्टार कास्ट (Vvan Cast) को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि एक मशहूर टीवी एक्टर को इस मूवी में शामिल किया गया है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक इसने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। आइए जानते हैं कि वह अभिनेता कौन है। 

    फिल्म वन में हुई इस एक्टर की एंट्री?

    लंबे समय से वन फिल्म की चर्चा चल रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम करती दिखेगी। इस मूवी के पोस्टर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिनेमाघरों में फैंस को एक अनोखे डर का सामना करना पड़ेगा। अब इंस्टेंट बॉलीवुड की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि वन में अभिनेता मनीष पॉल (Maniesh Paul) की एंट्री हो गई है।

     

    फोटो क्रेडिट- एआई

    यह भी पढ़ें- VVAN: Force of the Forrest में इस एक्ट्रेस की एंट्री हुई पक्की, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग जमेगी जोड़ी

    जी हां मनीष वह कलाकार हैं, जिन्होंने 20 साल पहले टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत और अब बी टाउन के फेमस होस्ट के तौर पर जाने जाते हैं। इतना ही नहीं मनीष ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपने दमदार अभिनय का कमाल दिखाया है। फिलहाल इस मामले की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    वन में मनीष पॉल के किरदार को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सिद्धार्थ और तमन्ना की इस मूवी में वह खलनायक की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं। गौर करें वन फिल्म की तरफ तो इसमें जंगल की रहस्यमी कहानी को दिखाया जाएगा, जिसमें पौराणिक और हॉरर टच भी मौजूद रहेगा।

    कब रिलीज होगी वन

    वन हिंदी सिनेमा की मोस्ट अवेटेड मूवी मानी जा रही है। इस मूवी की रिलीज डेट की तरफ गौर किया जाए तो सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ये फिल्म अगले साल 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि ये इस फिल्म की दूसरी रिलीज डेट है, इससे पहले वन को इसी साल 2025 में पेश किया जाना था। 

    यह भी पढ़ें- Vvan Release Date: इस दिन पर्दे पर नजर आएगी सिद्धार्थ-तमन्ना की जोड़ी, मेकर्स ने रिलीज डेट से उठाया पर्दा