Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalki 2898 AD: 'फटा पोस्टर निकला हीरो', Prabhas ही नहीं 'कल्कि' में साउथ स्टार की एंट्री ने किया सरप्राइज

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 09:44 AM (IST)

    प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। निर्देशक नाग अश्विन स्टारर कल्कि एक मल्टी स्टारर फिल्म है। लेकिन फिल्म की रिलीज से चंद घंटे पहले मेकर्स ने मूवी में मौजूद एक और साउथ सुपरस्टार का खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि कमल हासन और प्रभास (Prabhas) के अलावा कल्कि में अन्य कौन सा कलाकार मौजूद है।

    Hero Image
    कल्कि में मौजूद ये साउथ फिल्म अभिनेता (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर नाग अश्विन के निर्देशन में बनी बहुचर्चित फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे वक्त से फैंस इस मूवी का इंतजार कर रहे थे। प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर कल्कि को लेकर सोशल मीडिया पर फिलहाल जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की रिलीज से चंद घंटों पहले मेकर्स ने दर्शकों को एक सरप्राइज दिया है और कल्कि में मौजूद एक साउथ सुपरस्टार का लेटेस्ट पोस्टर रिवील किया है। आइए जानते हैं कि इस मूवी में वह कौन सा अभिनेता मौजूद है। 

    कल्कि में इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री 

    कई सालों से फैंस कल्कि 2898 एडी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है। सिनेमाघरों में प्रभास की फिल्म के शुरूआती शो में दर्शकों की तादाद देखने को मिल रही हैं। इस फिल्म को लेकर पहले से प्रशंसकों की एक्साइटमेंट लेवल हाई थी। लेकिन फिल्म में साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान की एंट्री से उनका ये उत्साह और अधिक बढ़ गया है। 

    ये भी पढ़ें- क्या IMAX 3D में नहीं दिखाई जाएगी प्रभास और दीपिका पादुकोण की Kalki 2898 AD, जानें क्या है सच

    जी हां बुधवार रात को मेकर्स की तरफ से दुलकर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। दरअसल फिल्म निर्माताओं का ये दांव था कि रिलीज से पहले ही वे फिल्म में अभिनेता की मौजूदगी से पर्दा उठाएंगे। 

    कल्कि में दुलकर सलमान को देखकर अब इस मूवी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बता दें दि उनसे से पहले प्रभास और कमल हासन जैसे दिग्गज साउथ कलाकार कल्कि 2898 एडी का हिस्सा हैं।

    कमल हासन का नेगेटिव रोल

    साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार कमल हासन भी कल्कि 2898 एडी में मौजूद हैं और इस मूवी में उनका किरदार बेहद खास है। दरअसल कमल इस फिल्म में खलनायक की भूमिका अदा कर रहे हैं, उनके लुक ने सोशल मीडिया पर पहले से ही तहलका मचा रखा है। 

    ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD: 39 साल पहले इस फिल्म में भी साथ दिखे थे अमिताभ बच्चन और Kamal Haasan, ये साउथ का एक्टर भी था शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner