Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 लाख का कीपैड मोबाइल चलाते हैं Fahadh Faasil, इस खासियत से iPhone का भी है बाप?

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:22 PM (IST)

    Fahadh Faasil Mobile फिल्म पुष्पा से फैंस के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता फहाद फासिल को भला कौन नहीं जानता। इस वक्त वह अपने 10 लाख की कीमत वाले मोबाइल को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें और फोटो सामने आई हैं जिनमें वह अपना रेट्रो फोन यूज करते देख रहे हैं।

    Hero Image
    फहाद फासिल का कौन सा मोबाइल (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फहाद फासिल साउथ सिनेमा के दमदार अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं। अपने एक्टिंग करियर में पुष्पा फ्रेंचाइजी जैसी कई धांसू मूवीज के जरिए उन्होंंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा का विषय बनने वाले फहाद इस वक्त अपने मोबाइल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में फहाद को एक ऐसे विंटेज कीपैड वाले फोन के साथ स्पॉट किया गया है, जिसकी कीमत और वैरिएंट के बारे में जानकार हर किसी को झटका लग रहा है। फहाद फासिल का ये मोबाइल नॉन स्मार्टफोन होकर भी आईफोन पर भारी पड़ता है। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

    फहाद फासिल का वायरल मोबाइल फोन

    दरअसल एक अपकमिंग मूवी के मूहुर्त के मौके पर अभिनेता फहाद फासिल को स्पॉट किया गया। इस दौरान उनकी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें वह एक लग्जरी कीपैड वाले मोबाइल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 में भंवर सिंह के लिए फहद फासिल नहीं थे पहली पसंद, Bhairavam फेम इस एक्टर को किया गया था अप्रोच

    हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार उनके इस फोन की कीमत 10 लाख रूपये से भी ज्यादा है और ये एक नॉन स्मॉर्टफोन है। फहाद फासिल के इस मोबाइल फोन की कंपनी का नाम Vertu Ascent रेट्रो क्लासिक कीपैड फोन है। टाइटेनियम और सैफायर क्रिस्टल्स की मदद से इस मोबाइल को तैयार किया गया है, जो इसकी खासियत को बयां करता है। आईफोन का निर्माण भी इसमें नहीं होता है।

    ये एक अल्ट्रा डिवाइस लग्जरी डिवाइस है, जिसे 2008 के आस-पास लॉन्च किया गया था। उस दौरान इसकी कीमत 5 लाख रुपये से हुई थी। हालांकि, Vertu की ऑनलाइन वेबसाइट पर ये मोबाइल फोन मौजूद नहीं है।

    इस तरह से फहाद फासिल का ये मोबाइल फिलहाल चर्चा का विषय बन गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि मॉर्डन एरा में एक सुपरस्टार होने के बावजूद फहाद इस तरह का मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, जहां अन्य फिल्मी सितारे आईफोन और अन्य स्मार्टफोन यूज करते हैं।

    फहाद की आने वाली फिल्म

    पुष्पा 2, आवेश्म, मालिक और वेट्टायन जैसी शानदार मूवीज करने वाले फहाद फासिल की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। फैंस को उनकी फिल्मों को बेसब्री से इंतजार रहता है। गौर करें उनकी अपकमिंग फिल्म की तरफ तो उसका नाम मारेसान है, जो 25 जुलाई से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड नहीं साउथ एक्टर की दीवानी हैं Alia Bhatt, 2024 में दे चुके हैं 1800 करोड़ की सुपरहिट फिल्म

    comedy show banner
    comedy show banner