'मैं रोई लेकिन डायरेक्टर ने...', इस साउथ एक्ट्रेस को फिल्म के सेट पर जबरदस्ती पहनाई गई थी बिकिनी?
कई बार फिल्मों में एक्ट्रेस को अपनी इच्छा के विरुद्ध जाकर कई सीन करने पड़ते हैं वरना मेकर्स उन्हें मूवी से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ था साउथ की मशहूर एक्ट्रेस मोहिनी के साथ जब फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे जबरदस्ती बिकिनी में एक ऐसा सीन शूट करवाया जिसके कारण वह खूब रोई थीं। मोहिनी ने क्या कहा चलिए जानते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1987 से तमिल फिल्म 'कूट्टु पुझुक्कल' से फिल्मों में कदम रखने वालीं मोहिनी साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने हिंदी-तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिनमें से कई सुपरहिट रही हैं।
हाल ही में साउथ एक्ट्रेस मोहिनी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने इतने सालों का अनुभव शेयर किया। उन्होंने उस वक्त के बारे में भी खुलकर बात की जब डायरेक्टर ने जबरदस्ती और मर्जी के खिलाफ उन्हें हाफ अनड्रेस किया था।
मुझे आधे कपड़ों में आने के लिए फोर्स किया गया
साउथ स्टार मोहिनी ने अवल विकाटन से बातचीत करते हुए अपनी सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्म 'कन्मानी' के बारे में बात की और बताया कि फिल्म में भले ही लोगों ने उनकी भूमिका को सराहा हो, लेकिन वह तब उस चीज से काफी दुखी थीं। मोहिनी ने बताया कि कैसे मेकर्स ने उन्हें हाफ ड्रेस होने के लिए फोर्स किया, जिसकी वजह से वह काफी अनकम्फर्टेबल हो गई थीं।
यह भी पढ़ें- Dhanush की इस हीरोइन ने 22 साल की उम्र में किया था सुसाइड, 20 साल में भी नहीं सुलझी मौत की गुत्थी
"आरके सेल्वामानी जो फिल्म 'कन्मानी' के निर्देशक थे, उन्होंने स्विमसूट में एक सीक्वेंस प्लान किया था, जिससे मैं काफी असहज थी। मैं खूब रोई और मैंने वह सीन करने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से उस दिन शूटिंग रोक दी गई। मैंने उस वक्त उन्हें ये एक्सप्लेन करने की कोशिश की कि मुझे स्विमिंग करनी नहीं आती और मैं एक मेल इंस्ट्रक्टर के आगे कैसे बिकिनी पहन सकती हूं? उस समय पर फीमेल इंस्ट्रक्टर नहीं होती थीं, इसलिए मैं ये सीन शूट करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि 'उडल थाज्हुवा' के लिए मुझे वैसा सीन देने के लिए फोर्स किया जा रहा है"।
दोबारा बिकिनी शूट के लिए दी थी ये धमकी?
मोहिनी ने आगे कहा, "मैंने डेढ़ दिन काम किया और उन्हें वह सीन दे दिया, जो मांग रहे थे। बाद में उन्होंने मुझसे ये भी कहा कि यही सेम सीन ऊटी में भी शूट होगा, लेकिन मैंने साफ मना कर दिया। उन्होंने जब मुझसे ये कहा कि हम शूट कंटीन्यू नहीं करेंगे, तो मैंने सीधा कहा ये आपकी प्रॉब्लम है, मेरी नहीं। मैंने ये उसी तरह किया जिस तरीके से उन्होंने मुझे वह सीन करने के लिए फोर्स किया था, वह फिल्म का सबसे इंटेंस सीक्वेंस था"।
मोहिनी ने ये भी बताया कि कन्मानी में उनका रोल काफी चैलेंजिंग था। उनकी परफॉर्मेंस से ज्यादा इस फिल्म को लेकर हुई कंट्रोवर्सी ने चर्चा बटोरी थी।
यह भी पढ़ें- 18 की उम्र में रचाई शादी, मेल सुपरस्टार जितनी फीस: एक्ट्रेस का रेखा से था खास रिश्ता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।