Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80% शूटिंग के बाद फिल्म में हुई थी Sridevi की एंट्री, इस एक्ट्रेस के निधन से बिगड़ गया था पूरा खेल

    Sridevi Birth Anniverasy हिंदी सिनेमा की लीजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी आज मनाई जा रही है। इस खास मौके पर हम आपके लिए अभिनेत्री से जुड़ा एक रोचक किस्सा लेकर आए जो 90s की एक सुपरहिट फिल्म जुड़ा है। ये मूवी श्रीदेवी को एक एक्ट्रेस के निधन के बाद मिली थी।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 13 Aug 2025 10:15 AM (IST)
    Hero Image
    अभिनेत्री श्रीदेवी का रोचक किस्सा (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रीदेवी हिंदी सिनेमा जगत का एक बड़ा नाम रहीं। अपने शानदार एक्टिंग करियर के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक मूवी के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया था। ऐसा भी कहा जाता है कि फिल्ममेकर्स श्रीदेवी (Sridevi) को हिट फिल्मों की गारंटी मानते थे। 13 अगस्त यानी आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में हम आपके लिए अभिनेत्री से जुड़ा एक रोचक किस्सा लाए हैं, जो 90 के दशक की एक हिट फिल्म से जुड़ा है। इस मूवी में श्रीदेवी की एंट्री एक मशहूर एक्ट्रेस के निधन के बाद हुई थी, जो पहले सी ही फिल्म की 80 प्रतिशत से अधिक शूटिंग को पूरा कर चुकी थीं। 

    आधी फिल्म बनने के बाद हुई श्रीदेवी की एंट्री

    80 से लेकर 90 के दशक तक श्रीदेवी का बोलबाला सिनेमा जगत में देखने को मिला था। ज्यादातर फिल्म निर्माता अपने मूवीज में उन्हें ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करना चाहते थे। लेकिन एक फिल्म श्रीदेवी के हाथ में बड़े ही अजीब तरीके से आई। दरअसल यहां बात 1994 में रिलीज होने वाली निर्देशक राज कंवर की सुपरहिट फिल्म लाडला की हो रही है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- इस फिल्म के बाद हुआ था श्रीदेवी-मिथुन का ब्रेकअप, किसिंग सीन हटवाने पर अड़ गई थीं एक्ट्रेस?

    इस फिल्म के लिए श्रीदेवी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। अभिनेता अनिल कपूर के साथ दिव्या भारती लाडला की लीड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक मूवी की शूटिंग को पूरा कर लिया था। लेकिन उनके आस्मिक निधन के चलते लाडला के मेकर्स का पूरा खेल बिगड़ गया। बाद में काफी माथापच्ची के बाद इस मूवी में श्रीदेवी की एंट्री हुई और जो सीन्स दिव्या भारती ने फिल्माए थे, उनकी शूटिंग को दोबारा किया गया। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इस तरह से अनिल कपूर और श्रीदेवी की लाडला बनकर तैयार हुई। जब ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे ऑडियंस की तरफ से बेशुमार प्यार मिला। आलम ये रहा कि लाडला उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप मूवीज की लिस्ट में शुमार हुई है। 

    श्रीदेवी का यादगार किरदार

    दरअसल लाडला में श्रीदेवी ने एक अमीर बिजनेसमैन की अकडू बेटी शीतल की भूमिका को अदा किया था। जो अपनी कंपनी में काम करने वाले वर्कर (अनिल कपूर) से बदला लेने के लिए उससे शादी करके एक षणयंत्र रचती है। मूवी के आधे हाफ तक उनका कैरेक्टर एंटी एक्ट्रेस का लगता है, लेकिन बाद में इसमें बदलाव आता है, जो फिल्म की कहानी को घूमा देता है। अनिल और श्रीदेवी के अलावा लाडला में रवीना टंडन ने भी अहम भूमिका को अदा किया था। 

    यह भी पढ़ें- Sridevi से बेइंतहा प्यार करता था ये सुपरस्टार, घर पर हो गया ऐसा 'अपशकुन', नहीं कर पाया प्रपोज