Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    101 फीवर में Sridevi ने किया था गाना शूट, Saroj Khan ने चिट्ठी में लिखा कुछ ऐसा रोने लगी थी 'चालबाज' एक्ट्रेस

    बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का रुतबा अलग ही था। काम के प्रति उनका डेडिकेशन उनकी फिल्मों में साफ नजर आता था। एक ऐसा ही किस्सा है सरोज खान और श्रीदेवी से जुड़ा जहां लड़ाई के बाद कोरियोग्राफर ने एक्ट्रेस के लिए ऐसा खत लिखा था जिसे पढ़कर वह रो दी थीं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:03 PM (IST)
    Hero Image
    क्यों सरोज खान और श्रीदेवी का हुआ था झगड़ा/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही आज इस दुनिया में न हों, लेकिन उनकी फिल्मों ने उन्हें हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रखा। हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का रुतबा कुछ ऐसा था कि जब वह सेट पर आती थीं तो विनोद खन्ना से लेकर रजनीकांत और शक्ति कपूर तक सितारे उनके सम्मान में खड़े हो जाते थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस की 13 अगस्त को 62वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हाल ही में 'चालबाज' के मेकर्स ने एक्ट्रेस और सरोज खान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म का सबसे लोकप्रिय गाना शूट किया था और ऐसा सरोज खान और श्रीदेवी के बीच क्या हुआ था कि उन्हें एक्ट्रेस को चिट्ठी लिखनी पड़ी थी। 

    खट्टा-मीठा रहा सरोज खान और श्रीदेवी का रिश्ता 

    एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, दिग्गज फिल्ममेकर पंकज परासर ने श्रीदेवी के काम के प्रति डेडिकेशन के बारे में तो बात की ही, लेकिन इसी के साथ ये भी बताया कि सरोज खान और श्रीदेवी एक-दूसरे से कितने अटैच थे। उन्होंने दोनों के झगड़े पर भी खुलकर बात की। पंकज परासर ने कहा, "वह और सरोज एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे। चालबाज के लिए जो हम पहला गाना शूट करने वाले थे, वह रजनीकांत के साथ 'भूत राजा' था। 

    यह भी पढ़ें- 80% शूटिंग के बाद फिल्म में हुई थी Sridevi की एंट्री, इस एक्ट्रेस के निधन से बिगड़ गया था पूरा खेल

    Photo Credit- Youtube

    उन्होंने कहा, "दोनों  उस गाने के बारे में मुझसे कोई बात नहीं की। डायरेक्टर एक साइड बैठते और हीरोइन और कोरियोग्राफर साथ में शूट कर रहे थे, लेकिन मैं ये नहीं चाहता था। मैंने उनसे जाकर कहा कि मैं अपनी तरह से इस गाने को शूट करना चाहता हूं, तो श्रीदेवी ने कहा ठीक है करते हैं। जब हम बारिश वाले गाने की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने मुझसे और सरोज से पूछा कि इस गाने में तुम क्या करोगे। खुद श्रीदेवी ने भी स्कैच तैयार किया था, जिसमें लड़की ने रेनकोट पहना हुआ है और कैप लगाई हुई है। हम दोनों ने अपना होमवर्क किया फिर सरोज खान से पूछा"।

    श्रीदेवी को क्यों सरोज खान ने लिखा था खत? 

    पंकज परासर ने कहा, "उन्हें (Sridevi) को 101 फीवर था, लेकिन उन्होंने 'चालबाज' के उस गाने का शूट किया। हर शॉट के बाद वह मुझसे आके पूछती थीं, क्या मैंने अच्छा नहीं किया है"। इतना ही नहीं सरोज और श्रीदेवी के रिश्ते पर बात करते हुए निर्देशक ने कहा कि दोनों की दोस्ती में काफी उतार चढ़ाव आए। 

    Photo Credit- instagram

    उन्होंने कहा, "सरोज खान एक दिन मेरे घर आईं और उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे आपसे एक फेवर चाहिए। उन्होंने मुझे एक लेटर दिया कि मैं वह श्रीदेवी को दे दूं। उस लेटर में लिखा था कि श्री म इतने करीब आ गए हैं कि झगड़ा नहीं कर सकते। आगे बढ़ते हैं। मैंने वह पत्र श्रीदेवी को सुनाया और उनकी आंखों में आंसू आ गए। फिर मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें बुलाऊं आप बात करेंगी। फिर मैंने उन्हें बुलाया और दोनों का झगड़ा सुलझ गया"। 

    यह भी पढ़ें- Sridevi से बेइंतहा प्यार करता था ये सुपरस्टार, घर पर हो गया ऐसा 'अपशकुन', नहीं कर पाया प्रपोज