'मैं अपनी बीवी से ऐसा काम...' Baahubali में श्रीदेवी क्यों नहीं बनीं 'शिवगामी', बोनी कपूर ने किया खुलासा
बाहुबली फिल्म में शिवगामी का रोल रम्या कृष्णन ने निभाया है। पहले इस किरदार के लिए श्रीदेवी को चुना गया था। अब इतने सालों बाद बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी ने फिल्म में काम क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि निर्माताओं ने श्रीदेवी और राजामौली के बीच गलतफहमी पैदा की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास, राम्या कृष्णन, राणा दग्गुबाती और कई अन्य कलाकारों से सजी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म में हर कलाकार ने अपनी-अपनी भूमिका इतनी खूबसूरती से निभाई कि अगर किसी भी तरह का बदलाव होता, तो प्रशंसक उसे दिल से स्वीकार नहीं करते। लेकिन,क्या आप जानते हैं कि निर्माताओं ने 'शिवगामी' की भूमिका के लिए बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी से कॉन्टेक्ट किया था?
अचानक प्रोजेक्ट से क्यों हट गईं श्रीदेवी?
लेकिन श्रीदेवी बहुत ज्यादा डिमांड कर रही थीं जिसकी वजह से निर्देशक एसएस राजामौली ने उन्हें इस प्रोजेक्ट से हटा दिया। अब, दिवंगत अभिनेत्री के पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने इस बारे में बात की और श्रीदेवी और एसएस राजामौली के बीच गलतफहमी पैदा करने के लिए निर्माता पर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें- एस एस राजामौली ने इस लड़की को बना दिया था रातोंरात स्टार, Baahubali 2 में निभाया था ये किरदार
सालों बाद बोनी कपूर ने बताई सच्चाई
गेम चेंजर्स के एक लेटेस्ट एपिसोड में बोनी कपूर ने खुलासा किया कि श्रीदेवी फिल्म बाहुबली में 'शिवगामी' के रूप में क्यों नहीं दिखाई दीं। फिल्म निर्माता ने बताया कि एसएस राजामौली श्रीदेवी के बहुत बड़े प्रशंसक थे और जब दोनों मिले, तो निर्देशक का उनके प्रति सम्मान और बढ़ गया। उन्होंने बताया कि निर्माताओं द्वारा फैलाए गए भ्रम के कारण श्रीदेवी ने फिल्म में काम नहीं किया। दरअसल, फिल्म निर्माता ने यह भी बताया कि अभिनेत्री को जो सैलरी दी जानी थी, वह 'इंग्लिश विंग्लिश' में उनकी कमाई से भी कम था।
कम मिल रहे थे पैसे?
"राजामौली के साथ फ़िल्म तो नहीं बनी, लेकिन मेरे पास अब भी उनका मैसेज है जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो श्रीदेवी के प्रशंसक थे। निर्माताओं द्वारा फैलाए गए भ्रम के कारण उन्होंने उस फ़िल्म में काम नहीं किया। राजामौली हमारे घर आए थे और फ़िल्म के बारे में बातचीत की थी। जब वो कमरे से बाहर गए, तो निर्माताओं ने उन्हें इंग्लिश विंग्लिश के लिए मिले पैसों से भी कम पैसे दिए। वो कोई स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस नहीं थी। आप उनका फ़ायदा उठा रहे हैं। मैं अपनी पत्नी से ऐसा क्यों करवाना चाहूंगा?"
उसी बातचीत में, बोनी ने बताया कि अर्का मीडिया वर्क्स के निर्माता शोबू यार्लागड्डा ने एसएस राजामौली और श्रीदेवी के बीच गलतफहमी पैदा की थी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से उन्होंने श्रीदेवी को 'अनप्रोफेशनल' कहा, वह बिल्कुल गलत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।