Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उसने बेटे से मुझे दूर रखा', Sunjay Kapur की बहन मंदिरा ने बिजनेसमैन की किस वाइफ पर लगाए गंभीर आरोप?

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:57 PM (IST)

    दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद उनकी 30000 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर उनकी एक्स और तीसरी पत्नी को लेकर खींचतान चल रही है। इस बीच ही हाल ही में संजय की बहन मंदिरा कपूर ने खुलकर अपने भाई की दूसरी पत्नी को सपोर्ट किया। दोनों में से कौन सी भाभी से उनके रिश्ते अच्छे हैं इस बारे में बताया।

    Hero Image
    संजय कपूर की बहन ने इस भाभी पर लगाए आरोप/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12 जून 2025 को करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन संजय कपूर के अचानक निधन की खबर ने हर किसी को चौंका दिया था। कथित तौर पर जब वह इंग्लैंड के एक ग्राउंड में पोलो खेलते हुए उनको हार्ट अटैक आया था। 7 दिन बाद पोस्टमार्टम के बाद उन्हें भारत लाया गया, जहां दिल्ली के एक शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय कपूर के निधन के बाद से ही उनकी 3000 हजार करोड़ की विरासत को लेकर उनकी मां-पत्नी और करिश्मा कपूर के बच्चों के बीच खींचतान चल रही है। जहां एक तरफ प्रिया खुद को संजय कपूर की प्रॉपर्टी का हकदार बता रही हैं, वहीं दूसरी तरफ करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान ने भी दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। संजय कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद के बीच उनकी बहन मंदिरा ने बताया की कौन सी भाभी उनके करीब हैं।

    अपनी इस भाभी को बताया सबसे अच्छा दोस्त

    संजय कपूर ने तीन शादियां की थीं, उनकी पहली शादी नंदिता मेहतानी, दूसरी शादी करिश्मा कपूर और तीसरी शादी प्रिया सचदेव से हुई थी। हाल ही में एनडीवी से खास बातचीत के दौरान मंदिरा ने 30 प्रॉपर्टी मामले पर खुलकर बात की। उन्होंने प्रिया पर आरोप लगाए और करिश्मा का साथ दिया। मंदिरा ने कहा, "प्रिया ने मुझसे दूरी बनाई और लोलो मेरी बहुत ही अच्छी दोस्त है"।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं मंदिरा कपूर, 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी मामले में किया Karisma Kapoor के बच्चों को सपोर्ट?

    उन्होंने बताया की संजय कपूर और करिश्मा कपूर के तलाक के बाद भी करिश्मा और उनके बच्चों संग उनका रिश्ता मजबूत हुआ है। मंदिरा ने कहा,

    "मेरे भतीजी और भतीजा, समायरा और कियान को करिश्मा ने जिस तरह से पाला है, उस पर मुझे बहुत ही गर्व है। जब मैं उनसे बात करती हूं, तो वह मुझे बताते हैं कि वो क्या कर रहे हैं और उनकी जिंदगी कैसी है। मुझे उन पर बहुत ज्यादा गर्व है"।

    Photo Credit- Instagram

    संजय की तीसरी पत्नी प्रिया पर मंदिरा ने लगाए आरोप

    करिश्मा की तारीफ करने वाली मंदिरा ने बताया कि कैसे प्रिया खुद को ही नहीं, बल्कि उनके भतीजे अजारियस को भी उनसे दूर रखती हैं। मंदिरा ने अजारियस से अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, "दुर्भाग्य से मुझे अजारिया से दूर रखा गया"।

    Photo Credit- Instagram

    प्रॉपर्टी मामले को कोर्ट तक ले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मंदिरा ने बोला, "मुझे खुशी है कि कोर्ट के डायरेक्टिव से परिवार को कुछ स्पष्टीकरण मिल जाएगा। मैं भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा यकीन रखती हूं और उम्मीद करती हूं कि ये कदम मैटर में ज्यादा ट्रांसपेरेंसी लाएगा"।

    यह भी पढ़ें- Sunjay Kapur से शादी से पहले डबल डेटिंग कर रही थीं Karisma Kapoor? इस बिजनेसमैन संग जुड़ा था नाम