23 साल पहले आई सुपरहिट Horror Movie जिसे देख दहल गया था देश, रियल हॉन्टेड प्लेस पर हुई थी शूटिंग
आज हम आपको एक ऐसी हॉरर मूवी (Horror Movie) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने दर्शकों की रूह कंपा दी थी। फिल्म के एक-एक सीन इतने डरावने थे कि दर्शकों की चीख निकल जाए। आप जानकर हैरान होंगे कि फिल्म की शूटिंग भी हॉन्टेड प्लेस पर हुई थी और वहां कास्ट को अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2002 की बात है, बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज के लिए कतार में थीं। एक्शन से लेकर रोमांस तक... सिनेमाघरों में एंटरटेनमेंट का फुल डोज था। इसी साल एक ऐसी फिल्म भी रिलीज हुई जिसने दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उनकी रूह भी कंपाई और कुछ सीन्स ने तो उनकी चीख भी निकाल दी। यह फिल्म थी 23 साल पहले रिलीज हुई राज (Raaz)।
विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी 2 घंटे 32 मिनट की राज में बिपाशा बसु, डीनो मोरिया, मालिनी शर्मा, आशुतोष राणा और विश्वजीत प्रधान जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी संजना (बिपाशा) और आदित्य (डीनो) की है जो अपनी शादी बचाने के लिए वेकेशन पर ऊटी जाते हैं और वहां संजना का सामना आदित्य के अतीत से होता है। फिल्म के सीन्स इतने डरावने थे कि कोई भी देखकर डर जाए।
इन जगहों पर हुई है राज की शूटिंग
मगर क्या आपको पता है कि इस फिल्म ने सिर्फ दर्शकों नहीं बल्कि स्टार कास्ट को भी डरा दिया था वो भी रियल लाइफ में। जी हां, फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर ऐसी-ऐसी घटनाएं घटीं कि स्टार कास्ट घबरा गया था। राज की शूटिंग ऊटी के फेर्नहिल होटल, पाइन फोरेस्ट और लॉरेंस स्कूल में हुई थी। एक बार बिपाशा बसु ने इंटरव्यू में राज के सेट से जुड़ी असली में घटित डरावनी बातें बताई थीं।
यह भी पढ़ें- 'मैं अगर सामने' गाने की शूटिंग के दौरान आपस में भिड़ गए थे बिपाशा-डीनो, ब्रेकअप ने मुश्किल कर दी थी शूटिंग
Photo Credit - IMDb
होटल में फर्नीचर खिसकने की आई आवाज
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बिपाशा बसु ने बताया था कि एक बार टीम को फर्नीचर खिसकने की आवाज आई थी, जबकि होटल के ऊपर कोई और फ्लोर ही नहीं था। यह जानकर एक्ट्रेस कांप गई थी। बकौल बिपाशा-
एक बार सरोज जी और उनकी मंडली ने देर रात चेक इन किया था। वे सो नहीं पा रहे थे क्योंकि उन्हें ऊपर के कमरे में फर्नीचर को रीअरेंज करने की आवाज आई थी। सुबह-सुबह शूटिंग करने वाले डांसरों ने रिसेप्शन पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद था। सोने के लिए बेताब कुछ लोग शिकायत करने के लिए नीचे गए, लेकिन रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें बाहर निकाला और ऊपर की ओर इशारा करके बताया कि ऊपर कोई मंजिल नहीं है।
Photo Credit - IMDb
बिपाशा बसु नहीं बोल पा रही थी डायलॉग्स
बिपाशा ने सेट का एक और डरावना किस्सा रिवील किया था। उन्होंने बताया था कि वह एक जगह सीन शूट कर रही थीं, जहां बार-बार उन्हें रीटेक लेना पड़ रहा था। बिपाशा ने कहा था-
मैं इस कमरे में एंट्री करती और अपने मोनोलॉग के तीन शब्द बोलती, मैं अचानक चुप हो जाती। कुछ रीटेक के बाद विक्रम ने मुझे घर भेज दिया। बाद में हमें पता चला कि वहां एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी। एक पूजा आयोजित की गई थी, लेकिन आखिरकार हमने सीन्स को कहीं और पूरा किया।
सॉन्ग में सुनाई दी थी लड़की की आवाज
बिपाशा बसु ने बताया कि एक बार डॉ. अंबेडकर की तस्वीर फिसल गई थी। यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया था। सिर्फ इतना ही नहीं। एक रात तो जब वाशी के एक ऑफिस में शूटिंग हो रही थी, तब उन्हें और असिस्टेंट को सॉन्ग में एक लड़की की आवाज सुनाई दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।