फैमिली ट्रिप पर Surveen Chawla के साथ हुई खतरनाक घटना, साधारण सी लड़कियां बन गईं ड्रैकुला
सुरवीन चावला इन दिनों अपनी वेब सीरीज अंधेरा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक रियल लाइफ अनुभव के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने पूरे परिवार के साथ बाली गई थीं जहां उन्होंने कुछ भूतिया चीजों का अनुभव किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुरवीन चावला ने ओटीटी पर दमदार वापसी की है। बीते दिनों वो सस्पेंस थ्रिलर क्रिमिनल जस्टिस में नजर आईं। इसके बाद मंडला मर्डर्स और राणा नायडू में उनका दमदार अभिनय नजर आया। अब सुरवीन एक नई सीरीज अंधेरा में नजर आएंगी।
हॉरर शो अंधेरा में नजर आएंगी एक्ट्रेस
ये सुपरनेचुरल हॉरर शो डायरेक्टर राघव डर द्वारा निर्देशित है जोकि प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त से प्रसारित हो रहा है। हाल ही में इसे प्रमोट करने सुरवीन अपनी को-स्टार प्रजक्ता कोहली के साथ एक पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस बातचीत में उन्होंने अपनी लाइफ के रियल लाइफ हॉरर एक्सपीरियंस के बारे में बात की।
यह भी पढ़ें- 'कोई फोटो नहीं...' Criminal Justice Season 4 नहीं देखने वालों से नाराज हुईं Surveen Chawla
अंधेरा की स्टार कास्ट खूनी मंडे पॉडकास्ट पर पहुंची थीं जिसमें डर की सच्ची कहानी लोगों के साथ शेयर की जाती है। ये एपिसोड 16 अगस्त को चैनल पर प्रसारित हुआ था जिसमें हेट स्टोरी 2 एक्ट्रेस ने बाली में अपने और अपनी फैमिली के साथ हुए एक खतरनाक एक्सपीरियंस के बारे में बात की।
उस रात को एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ?
होस्ट से बात करते हुए सुरवीन ने कहा, 'मैं अपनी पूरी फैमिली के साथ कुछ महीने पहले बाली गई थी। हमने दो विला बुक किए थे क्योंकि हमारे साथ काफी सारे लोग थे। एक विला में सारे बच्चे और यंग लोग रुके थे और एक विला में केवल मॉम डैड लोग रुके थे। उन्होंने बताया कि उस रात कुछ बैलेरीन लड़किया वहां पर ट्रेडिशनल कपड़ों में अपनी कुछ पूजा आदि कर रही थीं। वो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा था तो उनके जीजू ने उन दोनों लड़कियों की तस्वीर ले ली। यहां तक सबकुछ ठीक था लेकिन इसके बाद जो हुआ उस पर सुरवीन को आजतक यकीन नहीं होता है।'
परिवार वालों के साथ होने लगा कुछ अजीब
सुरवीन ने बताया कि इस घटना के अगले दिन से उनके परिवार वालों के साथ कुछ अजीब-अजीब घटनाएं होने लगीं। उनकी ताईजी जो दूसरे विला में थी तलाब में गिर गईं। अगले दिन किसी की कोहनी में चोट लग गई। उनकी भतीजी जो छह साल की है उसे एलर्जी हो गई। कई अन्य लोग भी बीमार पड़ गए। ये इतना बढ़ गया कि डॉक्टर को बुलाना पड़ा।
फोटो से गायब हो गई लड़कियां?
इसके बाद जो हुआ वो तो इससे भी खतरनाक एक्सपीरियंस रहा। सुरवीन ने बताया कि उस आखिरी रात उनके जीजू के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। सुरवीन के जीजू अपने रूम में गए और उन्होंने वो तस्वीर यूं ही चेक करने लगे जो ट्रिप पर ली थी। सुरवीन ने बताया कि उस रात उनके जीजू ने जो दो बैलरीन लड़कियों की तस्वीर ली थी वहां से फोटो गायब थी और उसकी जगह ड्रैकुला के दो दांत बने आ रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।