Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खुद घुस जाओ अंदर...' Avneet Kaur के ब्रेस्ट पर फोकस करने पर Suyash Rai ने लगाई पैप्स को लताड़

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 08:12 AM (IST)

    मुंबई में अवॉर्ड नाइट में अवनीत कौर ऑरेंज कलर की ड्रेस में बेहद बोल्ड लुक में नजर आईं। इस डिजाइनर आउटफिट में वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी वजह से पैप्स की काफी आलोचना भी हो रही है क्योंकि वो एक्ट्रेस के क्लीवेज पर फालतू का फोकस कर रहे थे।

    Hero Image
    ऑरेंज कलर की ड्रेस में नजर आईं अवनीत कौर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अवनीत कौर इन दिनों अपने हॉट और बोल्ड अवतार के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से गलत एल्गोरिदम के चक्कर में विराट कोहली ने उनकी फोटो लाइफ की थी इसके बाद तो एक्ट्रेस और भी ज्यादा हाइलाइट हो गई हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ऑरेंज कलर की बॉडीकान ड्रेस में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं जहां रेड कार्पेट पर वो पैप्स के कैमरे में कैद हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबरदस्ती जूम करने पर निकाला गुस्सा

    इस दौरान उनके बोल्ड अवतार और अदाओं को देखकर फैंस के होश उड़ गए। अवनीत ने ऑरेंज कलर की डीप नेक थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। हालांकि इस बीच पैप्स की एक हरकत सेलेब्स को पसंद नहीं आई। अवनीत के चेस्ट पर उन्होंने बहुत ही ज्यादा जूम इन कर दिया था जोकि बहुत ही अजीब लग रहा था। इस पर टीवी एक्टर सुयश राय ने सवाल उठाए हैं।

    यह भी पढ़ें: पर्पल कलर की बिकिनी में Avneet Kaur ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, समंदर की लहरों का आनंद लेती आईं नजर

    फैंस ने भी निकाला अपना गुस्सा

    इस वीडियो पर नेटिजन्स ने भी रिएक्ट किया और इस जबरदस्ती के जूम इन को फिजूल बताया। इस पर रिएक्टर करते हुए अभिनेता सुयश राय ने लिखा- क्यों जूम किया? खुद घुस जाओ अंदर? हां, वो सुंदर लग रही है लेकिन आप लोग मीडिया के तौर पर क्या कर रहे थे। तमीज, बेसिक्स कहां गई। ऐसा तो हो नहीं सकता कि आपके घर की महिला इन सबसे खुश होगी। ये बहुत ही दुखद है।

    एक दूसरे यूजर ने लिखा- जो इस तरह से जूम करे इस तरह के कैमरामैन को कुछ बेल्ट ट्रीटमेंट देना चाहिए। इतना जूम क्यों करते हो? कोई शर्म भी नहीं है तुम लोगों को। इस वीडियो पर अवनीत ने अभी तक रिएक्ट नही किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    किस वजह से लाइमलाइट में आईं अवनीत?

    बीते दिनों 23 वर्षीय अभिनेत्री टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के एक 'लाइक' की वजह से काफी चर्चा में थीं। नेटिजन्स ने फोटो को लाइक करने के लिए क्रिकेटर की बहुत खिंचाई की थी जिसके बाद उन्हें सफाई तक देनी पड़ी। इसके बाद से अवनीत के फॉलोवर्स अचानक से 2 मिलयन बढ़ गए थे।

    यह भी पढ़ें: 'तुम्हारी वजह से Virat Kohli ने...', Avneet Kaur की फोटो देख भड़के फैंस, इस कारण ठहराया जिम्मेदार