Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swara Bhaskar ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल को बताया अपना क्रश, बोलीं- 'हम सब Bisexual हैं...'

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:19 PM (IST)

    स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। अब अपने एक लेटेस्ट बयान के चक्कर में एक्ट्रेस को फिर इंटरनेट पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेख यादव की पत्नी डिंपल यादव पर दिए बयान की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

    Hero Image
    स्वरा भास्कर ने डिंपल यादव पर दिया बयान (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्वरा भास्कर अक्सर अपने स्ट्रांग और बोल्ड स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्टर अपनी भाषा में फिल्टर थोड़ा कम ही इस्तेमाल करती हैं और हर चीज और हर मैटर पर अपनी राय देना उन्हें बखूबी आता है। इस वजह से एक्ट्रेस अक्सर आलोचना का शिकार भी होती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे इंसानों पर थोपा गया है - स्वरा

    स्वरा का हाल ही का एक लेटेस्ट बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सेक्सुअलिटी और आईडेंटिटी को लेकर अपनी बात रखी है। इंडियन एक्सप्रेस के स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में स्वरा अपने पति फहद अहमद के साथ आई थीं। बातचीत के दौरान, उन्होंने कहा कि हैट्रोसेक्सुअलिटी एक विचारधारा है जिसे इंसानों पर थोपा गया है।

    यह भी पढ़ें- Swara Bhaskar के ऐसा ट्वीट देखकर खौल उठा लोगों का खून, भारत छोड़कर इस देश में जाने की दी नसीहत

    क्या है स्वरा का बयान?

    स्वरा ने कहा, “अगर लोगों को उनकी मर्जी पर छोड़ दिया जाए तो हम असल में बाइसेक्सुअल हैं। लेकिन हेटरोसेक्सुअलिटी एक ऐसी विचारधारा है, जो हजारों सालों से हम पर थोपी गई है, क्योंकि मानव जाति को आगे बढ़ाने के लिए इसे नॉर्मल बनाना जरूरी था.”

    इसके बाद जब उनसे सवाल किया गया कि उन्हें कौन पसंद है इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि डिंपल यादव उनका क्रश हैं। डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की एमपी और अखिलेश यादव की पत्नी हैं।

    लोगों ने किया एक्ट्रेस को ट्रोल

    स्वरा भास्कर का ये बयान लोगों को पसंद नहीं आ रहा और वो उनका मजाक उड़ाने लगे। एक ने कहा कि ‘इनका पूरी तरह से ब्रेनवॉश हो चुका है। इन्हें लगता है कि मर्द ही हेटेरोसेक्शुअल हो सकते हैं मगर औरतों को इसका हक नहीं। ये नासमझ हो चुकी हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘आखिर ये ऐसा कह ही क्यों रही हैं। हम तो बाइसेक्सुअल नहीं हैं। मुझे तो नहीं लगता है कि हेटेरोसेक्शुअल सिर्फ जनरेशन को बढ़ाने के लिए होता है। क्या कह रही हो?

    यह भी पढ़ें- 'दिमाग और आत्मा से मरा हुआ समाज...' Chhaava को लेकर Swara Bhaskar ने दिया विवादित बयान, उबल गया लोगों का खून

    comedy show banner