Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swara Bhaskar के ऐसा ट्वीट देखकर खौल उठा लोगों का खून, भारत छोड़कर इस देश में जाने की दी नसीहत

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:22 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी के बाद स्वरा भास्कर फिल्मों से भले ही दूर हो गई हों लेकिन सोशल मीडिया पर तो अपने पोस्ट के कारण वह विवादों में घिर ही जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिलिस्तन के समर्थन में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

    Hero Image
    स्वरा भास्कर का ट्वीट देखकर भड़के लोग/ फोटो- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्वरा भास्कर का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जो किसी भी मुद्दे पर बातचीत करने से पीछे नहीं रहती हैं। हांलाकि, इस वजह से एक्ट्रेस को काफी बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में स्वरा ने अपने एक्स अकाउंट पर फिर से एक ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिसे देखकर कई भारतीयों का गुस्सा चरम पर पहुंच चुका है। 'प्रेम रतन धन पायो' एक्ट्रेस को  उनके इस पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर लोग दूसरे देश जाकर वहीं पर बसने की नसीहत दे रहे हैं। ऐसा उन्होंने क्या लिखा, नीचे आर्टिकल में पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    स्वरा भास्कर ने इस देश के समर्थन में रैली पर किया पोस्ट

    स्वरा भास्कर ने एक्स अकाउंट पर फिलिस्तीन को सपोर्ट करते हुए इजरायल के गाजा अटैक के खिलाफ ट्वीट किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से मुंबई में फिलिस्तीन के समर्थन में होने वाली रैली में लोगों से शामिल होने की गुजारिश की। एक्ट्रेस ने लिखा, "मुंबई..शो अप फॉर फिलिस्तीन ऑन 18 जून"। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में लिखा, फिलिस्तीन में नरसंहार रोको। 

    यह भी पढ़ें: 'दिमाग और आत्मा से मरा हुआ समाज...' Chhaava को लेकर Swara Bhaskar ने दिया विवादित बयान, उबल गया लोगों का खून

    अब उनके इस पोस्ट को देखकर हर भारतीय का गुस्सा भड़क उठा है। लोग एक्ट्रेस से ये सवाल कर रहे हैं कि जिस वक्त पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पर हमला किया था, उस दौरान एक्ट्रेस क्यों चुप बैठी थीं और क्यों उन्होंने अपने ही लोगों का समर्थन नहीं किया। 

    Photo Credit- X Account

    लोगों ने एक्ट्रेस को फिलिस्तीन जाने की दी नसीहत

    स्वरा भास्कर के पहलगाम में हुए हमले के लिए एक भी ट्वीट न करने और फिलिस्तीन के लिए इतनी हमदर्दी से भारतीयों के अंदर साफ तौर पर गुस्सा देखने को मिला। एक यूजर ने लिखा, "पहलगाम के लिए तो आपने ये सब नहीं किया"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मुंबई फिलिस्तीन नहीं है, अगर आपके मन में उनके लिए इतनी हमदर्दी है, तो आप वहां जाइए और उनका समर्थन कीजिए"। 

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "पहलगाम में बांग्लादेशी हिंदू, सीरिया में ईसाई, सूडान, सोमालिया में ईसाई, पाकिस्तान में हिंदू,ईसाई,अहमदिया, सबको छोड़कर इन्हें सिर्फ फिलिस्तीनियों की चिंता है"।

    swara bhaskar

    एक और यूजर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा, "आपके मुंह से पहलगाम में हुए टेरर अटैक के लिए तो कुछ नहीं निकला। अपने लोगों के लिए एकजुटता नहीं दिखाई, जिन्हें घर में ही मार दिया गया। यह मानवता से ज्यादा पाखंड की आवाज है"। 

    यह भी पढ़ें: पति Fahad Ahmad की हार पर बौखलाईं Swara Bhaskar, इलेक्शन कमीशन से मांग रहीं जवाब