Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हीरोइन चेंज करो', Tamannaah Bhatia का साउथ के बिग स्टार को लेकर खुलासा, सीन को लेकर हुआ था पंगा

    बॉलीवुड की आज की रात गर्ल यानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) किसी अलग परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपनी शानदार अदाकारी और कातिलाना डांस मूव्स को लेकर वह फैंस की फेवरेट मानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने साउथ सिनेमा के बड़े सुपरस्टार को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:49 AM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज की रात हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 के इस आइटम सॉन्ग से फैंस की फेवरेट बनने वालीं खूबसूरत बाला तमन्ना भाटिया को भला कौन नहीं जानता। फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी और कातिलाना डांस मूव्स से कहर बरपाने वालीं तमन्ना ने साउथ सिनेमा में भी कई मूवीज में काम किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में तमन्ना भाटिया ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान साउथ के एक बड़े सुपरस्टार को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है और बताया है कि सीन के लिए मना करने पर एक्टर ने उसे फिल्म से निकालने को कह दिया था। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है। 

    तमन्ना भाटिया का बड़ा खुलासा 

    फिल्म के सेट पर फिल्मी सितारों के बीच अनबन और विवाद के किस्से नए नहीं हैं। कई बार ऐसे मामले चर्चा का विषय बनते हैं। इसी तर्ज पर तमन्ना भाटिया ने हाल ही में एक निजी न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू में खुलकर बात की है, जो अब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने बताया है-

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli को डेट करने का तमन्ना भाटिया ने बताया सच, एक्ट्रेस ने खोला 15 साल पुरानी अफवाह का राज

    मैं एक बडे़ साउथ सुपरस्टार के साथ फिल्म कर रही थी। हम एक सीन की शूटिंग के लिए सेट पर मौजूद थे। मुझे उस सीन से दिक्कत थी और मैंने उनसे कहा कि मैं ये सीन नहीं करना चाहती। इसको लेकर वह सेट पर गुस्सा हो गए और सबके सामने बोलने लगे कि अरे ये हीरोइन चेंज कर दो। मेरे लिए ये सब काफी हैरान करने वाला था। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस तरह से तमन्ना भाटिया ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने साथ हुए एक अनचाहे व्यवहार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने उस साउथ अभिनेता के नाम का रिवील नहीं किया है। मालूम हो कि तमन्ना ने साउथ के दिग्गज फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली में मुख्य भूमिका निभाकर हर किसी के दिलों का जीता था। 

    तमन्ना भाटिया की अपकमिंग मूवी

    स्त्री 2 के आज की रात गाने के बाद से फिल्ममेकर्स में तमन्ना भाटिया की डिमांड काफी बढ़ गई है। आने वाले समय में वह एक और हॉरर थ्रिलर में बतौर एक्ट्रेस नजर आएंगी। फिल्म का नाम वन है और इस मूवी में उनके साथ अभिनेता सिद्धार्त मल्होत्रा अहम भूमिका में मौजूद रहेंगे। गौर करें वन (Vvan) की रिलीज डेट की तरफ तो अगले साल 15 मई 2026 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- Tamannaah Bhatia का ये गाना देखकर बच्चे खाते हैं खाना, फोन करके खुद मम्मियों ने बोली ये बात