Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमन्ना भाटिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर संग शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं उनसे मिली...

    एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में एक निजी मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ शादी की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है उन्होंने कहा कि इंटरनेट ने कुछ समय के लिए उनकी शादी करवा दी। उन्होंने विराट कोहली संग उड़ी अफेयर की अफवाह के बारे में भी सच्चाई बताई।

    By Ekta Gupta Edited By: Ekta Gupta Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:37 PM (IST)
    Hero Image
    तमन्ना भाटिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपने टैलेंट की छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के करोड़ों फैंस हैं. जो उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी एक्साइटेड रहते हैं। अब हाल ही में एक निजी मीडिया संस्थान की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। तमन्ना ने इस इंटरव्यू में फॉर्मर पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से अपनी शादी की एक अजीबोगरीब अफवाह पर बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह इंटरनेट पर उनकी शादी करवा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमन्ना ने दिया अफवाह पर रिएक्शन

    पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर संग तमन्ना की शादी की अफवाह ने 2020 में सुर्खियां बटोरीं थीं। उन्होंने खुलकर बात करते हुए इस दावे की बेतुकी बातों को उजागर किया। तमन्ना ने एक ज्वेलरी स्टोर के उद्घाटन के दौरान अब्दुल रज्जाक से हुई मुलाकात को याद किया, जिसने इन बेबुनियाद अटकलों को और हवा दी। उन्होंने मजाकिया लहजे में माफी मांगते हुए कहा, 'मजाक मजाक में अब्दुल रज्जाक! इंटरनेट एक मजेदार जगह है। इंटरनेट की मानें तो मेरी अब्दुल रज्जाक से कुछ समय के लिए शादी हुई थी। मुझे माफ करना सर। आपके दो-तीन बच्चे हैं। मुझे आपकी जिंदगी के बारे में नहीं पता, लेकिन यह बहुत शर्मनाक था'।

    यह भी पढ़ें- Tamannah Bhatia से ब्रेकअप के बाद इस हसीना से 'Gustaakh Ishq' कर बैठे Vijay Verma? गले मिलते आए नजर

    सिर्फ अब्दुल रज्जाक ही नहीं, तमन्ना का नाम क्रिकेटर विराट कोहली के साथ भी जोड़ा गया। इन अफवाहों पर रिएक्शन देते हुए, उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक बार ही मिली थी। उसके बाद मैं विराट से कभी नहीं मिली'।

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'यह बहुत अजीब लगता है जब मीडिया आपको किसी ऐसे इंसान से जोड़ देता है जिसका आपसे कोई लेना-देना ही नहीं होता। लेकिन खैर आप इन सब चीजों को कंट्रोल नहीं कर सकते'।

    खुद को गूगल करती हैं तमन्ना

    तमन्ना ने अपनी पब्लिक इमेज के बारे में अवेयर रहने का तरीका बताते हुए कहा, 'मैं टाइम-टाइम पर खुद को गूगल करती रहती हूं, जिससे उन्हें दर्शक उनके बारे में क्या जानते हैं और उनके बारे में कोई अफवाह तो नहीं फैल रही। एक एक्टर होने के नाते आपको जानना जरूरी है कि दर्शक आपके काम के बारे में क्या सोचते हैं'।

    यह भी पढ़ें- Tamannaah Bhatia का ये गाना देखकर बच्चे खाते हैं खाना, फोन करके खुद मम्मियों ने बोली ये बात