Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2010 की इस मूवी ने थिएटर में 1 हजार दिनों तक किया था राज, IMDb की रेटिंग देख हिल जाएंगे आप

    सिनेमाघरों में 1000 दिनों से ज्यादा चलने का रिकॉर्ड एक फिल्म ने बनाया है। गौतम वासुदेव मेनन की निर्देशित और सिम्बु और तृषा द्वारा अभिनीत यह फिल्म 2010 में वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई थी। एआर रहमान के संगीत और बड़ी उम्र की महिला से प्यार की कहानी ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 17 Aug 2025 09:20 PM (IST)
    Hero Image
    इस फिल्म ने सिनेमाघरों में बनाया रिकॉर्ड (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स के बीच अक्सर कुछ पुरानी फिल्मों का जिक्र चलता है। थिएटर्स में फिल्मों का रन टाइम काफी महत्व रखता है। चुनिंदा ही फिल्में ऐसी होती हैं, जो काफी ज्यााद दिनों तक बड़े पर्दे पर अपनी जगह बनान पाने में सफल हो पाती है। आज एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जो 1 हजार से ज्यादा दिनों तक स्क्रीन पर जगह बना पाने में सफल हो पाई। आइए इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम एक तमिल फिल्म की बात कर रहे हैं, जो थिएटर्स में 1000 से ज्यााद दिनों तक चली। शायद आपको यह सुनकर हैरानी जरूर होगी, क्योंकि इतने ज्यादा समय तक थिएटर पर किसी फिल्म का टिक पाना अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। खैर, तमिल सिनेमा में इस मूवी की यह खास उपलब्धि भी मानी जाती है। सवाल खड़ा होता है कि इस फिल्म में ऐसा क्या खास था, जो लोगों का इसे भरपूर प्यार मिला।

    फिल्म में दिखाई गई है ऐसी लव स्टोरी

    साल 2010 में गौतम वासुदेव मेनन की निर्देशित फिल्म रिलीज हुई। इसमें सिम्बु और तृषा ने लीड रोल निभाया। इसका नाम 'विन्नैथांडी वरुवाया' है, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। खास बात है कि एआर रहमान ने इस मूवी को म्यूजिक दिया था। मूवी की कास्ट में विदिवी गणेश, बाबू एंटनी, विजय बाबू, लक्ष्मी रामकृष्णन जैसे कई मशहूर कलाकारों का नाम भी शामिल था।

    यह भी पढ़ें- फैमिली के साथ OTT पर देख सकते हैं ये जबरदस्त कॉमेडी सीरीज, कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी

    रेड जाइंट मूवीज के बेनर तले बनी इस मूवी के गाने भी काफी ज्यादा पसंद किए गए। गौर करने की बात है कि मूवी को 2010 के वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया गया। मूल रिलीज में भी इसे काफी प्यार मिला। कहानी की बात करें, तो इसमें बड़ी उम्र की महिला से हुए प्यार की कहानी को दिखाया गया है और इस प्रेम में आने वाली समस्याओं पर नजर डाली गई है। वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने के कारण इस लव स्टोरी ने लोगों का दिल जीता।

    हर साल वैलेंटाइन पर रिलीज की जाती है फिल्म

    इस फिल्म के बारे में बता दें कि इसे हर साल वैलेंटाइन के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाता है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी को अभी तक सिनेमाघरों में 1300 दिनों तक दिखाया जा चुका है और यह रिकॉर्ड इस तमिल फिल्म के नाम है। री-रिलीज में भी मूवी को हर बार सिनेमा लवर्स से भरपूर प्यार मिलता है। आईएमडीबी पर मूवी को 8.1 की रेटिंग मिली है।

    यह भी पढ़ें- Ajay Devgn ने ठुकराई थी ये फिल्म, सलमान खान की झोली में आते ही हो गई सुपरहिट