Thalaivii Teaser Released: कंगना रनोट की फिल्म का गाना 'नैन बांधे नैनो से' रिलीज, वायरल हुआ वीडियो
फिल्म थलैवी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित हैं। कंगना रनोट ने गाने के लिए पहली बार भरतनाट्यम सीखा हैl यह गाना फिल्म में ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl कंगना रनोट की फिल्म थलैवी के नए गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया हैl इस गाने के बोल 'नैन बांधे नैनो से' हैl इस गाने में कंगना रनोट ने शानदार शास्त्रीय डांस स्किल दर्शाया हैl कंगना रनोट ने इस डांस फॉर्म को सीखने के लिए कड़ी मेहनत की थीl उन्होंने इस गाने को एक महीने में सीखा हैl इसके पहले कंगना रनोट का गाना 'तेरी आंखों में' रिलीज हुआ थाl इसे काफी पसंद किया गया थाl अब फिल्म के निर्माताओं ने अगले गाने के टीजर को जारी कर दिया हैl इस फिल्म का गाना शनिवार को रिलीज होगाl
फिल्म थलैवी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म हैं। कंगना रनोट ने फिल्म के गाने के लिए पहली बार भरतनाट्यम सीखा हैl यह गाना फिल्म में अहम भूमिका निभाता हैl गाने के कारण जे जयललिता के फिल्मी जीवन और व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है। तमिल सिनेमा की सुपरस्टार रही जे जयललिता को कर्नाटक म्यूजिक, पियानो, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी और कथक जैसे डांस फॉर्म में ट्रेंड थी।
पहली बार भरतनाट्यम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कंगना रनोट ने कहा, 'थलैवी' पर हर दिन काम के दौरान मैं सीख रही थी। इस गाने ने मुझे एक नया आर्ट्स फॉर्म भरतनाट्यम सीखने का अवसर दिया। जया अम्मा एक अविश्वसनीय महिला थी। वह प्रतिभा की धनी थी, वह एक ट्रेंड डांसर थी और उनकी भूमिका निभाने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने इस चुनौती को स्वीकार कियाl इसलिए मैंने भरतनाट्यम सीखा। मैंने कई घंटे रिहर्सल की और अंत में शूटिंग कीl हमने 'नैन बांधे नैनो से' के लिए पसीना और खून बहाया है और मैं इस गाने को दुनिया के सामने पेश करने के लिए उत्सुक हूं।'
कंगना रनोट फिल्म अभिनेत्री हैl वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।