Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Thamma First Review: थिएटर्स में देखने लायक है हॉरर कॉमेडी थामा? फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने

    Updated: Mon, 20 Oct 2025 01:11 PM (IST)

    Thamma First Review: मैडॉक फिल्म्स की नई हॉरर कॉमेडी 'थामा' 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। हालांकि, फर्स्ट रिव्यू में जानिए कि मूवी कैसी है।  

    Hero Image

    हॉरर कॉमेडी मूवी थामा का फर्स्ट रिव्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री, मुंज्या और भेड़िया जैसी फिल्में देने वाली मैडॉक फिल्म्स अब नई हॉरर कॉमेडी थामा (Thamma) लेकर आ रही है। दिनेश विजन की पिछली हॉरर कॉमेडीज को तो अच्छी कामयाबी हासिल हुई। अब थामा को लेकर भी फिल्मी गलियारों में खूब बज बना हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थामा की रिलीज को अभी एक दिन बचा है। फिल्म कल यानी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अगर आप यह फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि यह मूवी कैसी है।

    कैसी है थामा मूवी?

    दरअसल, थामा का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श समेत कई लोगों ने हॉरर कॉमेडी का रिव्यू शेयर किया है। तरण आदर्श ने तो इसे फुल एंटरटेनिंग बताया है और चार रेटिंग दे डाली है। एक्स हैंडल पर क्रिटिक ने लिखा, "मैडॉक फिल्म्स एक और विजेता लेकर आई है। ह्यूमर, सुपरनैचुरल और रोमांस का एक बेहतरीन मिश्रण। कहानी एक बिल्कुल अनजान रास्ते पर ले जाती है। यह अनएक्सपेक्टेड है।"

    यह भी पढ़ें- Thamma Box Office Collection: दीवाली पर हॉरर मूवी 'थामा' का धमाका पक्का, एडवांस कलेक्शन उड़ा देगा आपके होश

     

    तरण आदर्श ने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार और कलाकारों आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल की परफॉर्मेंस को भी सराहा है।

    थामा का म्यूजिक-बीजीएम भी अव्वल

    एक यूट्यूबर रवि चौधरी ने भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने फिल्म को पांच में से साढ़े चार रेटिंग दे दी है और फिल्म को टोटल एंटरटेनर बताया है। फिल्म ह्यूमर, हॉरर, इमोशनल और देसी लोककथा से भरपूर है। आयुष्मान खुराना ने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। रश्मिका ने भी अपने किरदार में शाइन किया है और नवाज व परेश की अभिनय की भी तारीफ हो रही है। फिल्म के बीजीएम और म्यूजिक की भी सराहना हो रही है।

    थामा के फर्स्ट रिव्यू से दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ गया है। यह फिल्म एडवांस बुकिंग में वैसे ही छप्परफाड़ कमाई कर रही है। अब देखते हैं कि दर्शकों इसे कितना पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Video: सगाई के बाद ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहली बार नजर आईं Huma Qureshi, Thamma की स्क्रीनिंग पर स्पॉट हुआ कपल