Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदा शर्मा को नेशनल फिल्म अवॉर्ड ना मिलने से निराश हैं 'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर, बोले- अगर उसको मिलता...

    71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में द केरल स्टोरी ने दो पुरस्कार अपने नाम किए लेकिन फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को इस बात की निराशा है कि अदा शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नहीं दिया वहीं उनका कहना है कि द केरल स्टोरी एक ऐसी फिल्म है जो और भी अवॉर्ड्स डिजर्व करती है।

    By Ekta Gupta Edited By: Ekta Gupta Updated: Sun, 03 Aug 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    'द केरल स्टोरी' के लिए सुदीप्तो सेन ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 की घोषणा हाल ही में की गई। जिसमें द केरल स्टोरी को दो बड़े पुरस्कार दिए गए। इस फिल्म ने दो कैटेगरी-बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी में अवॉर्ड जीते। लेकिन फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन अभी भी पूरी तरह खुश नहीं हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फिल्म और भी ज्यादा पुरस्कारों की हकदार थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेस्ट निर्देशक का जीता अवॉर्ड 

    बेस्ट निर्देशक का पुरुस्कार मिलने के बारे में सुदीप्तो सेन कहते हैं, 'यह एक सरप्राइज था। मुझे उम्मीद थी कि मेरे टेक्निशियन को अवॉर्ड मिलेगा। अगर कोई फिल्म ऐसी है जिसकी चर्चा 2 साल बाद भी हो रही है तो यह तो पक्का है कि वह तकनीकी रूप से अच्छी होगा। इसीलिए मुझे खुशी होती अगर मेरे डीओपी, मेकअप आर्टिस्ट और मेरी लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा को भी कोई पुरस्कार मिलता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो इसका मुझे थोड़ा दुख हुआ'।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    यह भी पढ़ें- 71st National Film Awards: शाह रुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, पढ़ें विनर्स की पूरी लिस्ट

    सुदीप्तो ने आगे कहा कि फिल्म के जरिए जो भी मिला उससे वे खुश हैं। एक साधारण बैकग्राउंड से आने और 20-25 साल के संघर्ष के बाद फिल्म निर्देशन के लिए देश का सर्वोच्च पुरस्कार पाना एक बड़ा सम्मान है।

    मैं एक आउट साइडर हूं- सुदीप्तो सेन

    सुदीप्तो ने कहा कि वे इस अवॉर्ड को एक पहचान मानते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं लगभग 25 सालों से मुंबई में रह रहा हूं, लेकिन मुझे बॉलीवुड में कभी अपनापन महसूस नहीं हुआ। मैं उस तरह के सिनेमा से ताल्लुक नहीं रखता जो मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में बनता है। मैं यहां एक आउटसाइडर ही हूं। लोग मुझे यहां कम ही जानते हैं। इसीलिए मेरे दर्शक ही मेरे लिए सबकुछ हैं।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    बता दें 'द केरल स्टोरी' केरल की तीन लड़कियों की बारे में है जिन्हें बहला फुसलाकर आईएसआईएस के द्वारा कट्टरपंथी बनाया जाता है। मेकर्स ने इसे सच्ची घटना बताया लेकिन केरल में इस फिल्म का खूब विरोध हुआ और वहां यह फिल्म बैन कर दी गई कानूनी लड़ाई भी लड़ी गई। पुरस्कार मिलने के बाद, सुदीप्तो कहते हैं, 'आप इसे एक प्रोपेगैंडा फिल्म कहकर मुझे बदनाम नहीं कर सकते। ये अवॉर्ड ही फिल्म की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

    केरल स्टोरी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

    यह भी पढ़ें- 71st National Film Awards: 13 हजार करोड़ के साथ बॉलीवुड ने किया धमाकेदार कमबैक, 2023 में साउथ सिनेमा को दी मात