Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बॉलीवुड एक्टर ने ठुकरा दी थी Salman Khan की 'टाइगर जिंदा है', मेकर्स नहीं मान रहे थे दो शर्त

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:43 PM (IST)

    एक बॉलीवुड अभिनेता को सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। वह सलमान के साथ एक और मूवी कर चुके थे। वह टाइगर 2 भी करने वाले थे लेकिन दो चीजों से वह बहुत नाराज थे जिसके चलते उन्होंने भाईजान की मूवी ठुकराई। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    इस एक्टर ने ठुकराई सलमान खान की फिल्म। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है उनके करियर की बेहतरीन मूवीज में गिनी जाती है। यह एक था टाइगर की सीक्वल थी और इसने कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला दिया था। हाल ही में, एक बॉलीवुड एक्टर ने रिवील किया कि उन्होंने सलमान खान की ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक्टर सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर में नजर आए थे, लेकिन जब सीक्वल के लिए उन्हें अप्रोच किया गया तो उन्होंने मना कर दिया। यह एक्टर हैं रणवीर शौरी (Ranvir Shorey)। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था।

    रणवीर शौरी की होने वाली थी वापसी

    एक था टाइगर में रणवीर शौरी उन भूमिकाओं में शामिल थे, जिन्हें काफी सराहना मिली। जब साल 2017 में सीक्वल आया तो लोगों को रणवीर की कमी खली। हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें टाइगर 2 ऑफर हुई थी लेकिन वह दो चीजों से नाखुश थे। उन्होंने डिजिटल कमेंटरी से बात करते हुए टाइगर 2 ठुकराने की वजह बताई है।

    यह भी पढ़ें- 'महंगी पड़ती है ईमानदारी,' Ranvir Shorey ने बताए एक्टर होने के 'मूल-मंत्र', कैसे झेलना पड़ता है नुकसान

    दो चीजों से नाखुश थे रणवीर

    रणवीर शौरी ने कहा, "टाइगर के बाद YRF ने मुझे टाइगर 2 भी ऑफर की लेकिन दिक्कत यह थी कि रोल प्रीक्वल से छोटा था। ऐसा तब था जब यश चोपड़ा और सलीम खान ने पहली फिल्म में मेरे काम की सराहना की थी। जब मुझे दूसरी फिल्म की स्क्रिप्ट मिली तो मैंने देखा कि मेरा रोल पहले वाले से छोटा था और मेरी फीस भी। मेरा तर्क था कि अगर मेरे रोल को पसंद किया जा रहा है, तो मेरी फीस और स्क्रीन टाइम भी बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हम बस इतना ही दे सकते हैं।' इसके बाद मैंने मना कर दिया।"

    भले ही रणवीर टाइगर 2 में न आए हों, लेकिन उन्हें टाइगर 3 में जगह मिली। गिरीश कर्नाड की डेथ के बाद तीसरी फिल्म के लिए रणवीर को अप्रोच किया गया। हालांकि, इस बार उनके रोल में उनका डेथ सीन दिखाया जाना था। उन्होंने गुस्से में फिल्म का ऑफर एक्सेप्ट किया। मगर इस बार उन्हें फिल्म के लिए ठीक-ठाक पैसे मिले थे। 

    यह भी पढ़ें- 1.50 करोड़ की लागत, बॉक्स ऑफिस से बटोर ले गई 11.81 करोड़, देखते रह गए थे बड़े स्टार