'तुम कभी भी...' पाताल लोक 2 एक्ट्रेस Tillotama को डायरेक्टर ने दिखाया था नीचा, जवाब ने कर दिया मुंह बंद
हाल ही में एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम (Tillotama Shome) ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जो दिखाता है कि फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए कितना स्ट्रगल करना पड़ता है। एक डायरेक्टर ने उनके शुरुआती दिनों मेंउन्हें नीचा दिखाते हुए ये कहा था कि वो कभी भी अपनी फेवरेट कार नहीं खरीद पाएंगी। उन्होंने इमोशनल होते हुए ये पूरी कहानी सुनाई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तिलोत्तमा शोम को बॉलीवुड में एक्टिंग का पॉवरहाउस के तौर पर जाना जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस पाताल लोक 2 में पुलिसवाली की भूमिका में नजर आई थीं। हालांकि फिल्मी दुनिया की ये जिंदगी बाहर से जितनी अच्छी दिखती है उतनी होती नहीं है। सभी ने बुरा वक्त झेला है। सोशल मीडिया पर उनकी एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वो स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए रोने लग जाती हैं।
डायरेक्टर ने सुनाई खरी-खोटी
तिलोत्तमा शो पर बताती हैं कि एक डायरेक्टर ने उनसे ये कहा था कि वो इस इंडस्ट्री में कभी भी इतने पैसे नहीं कमा पाएंगी कि अपने लिए कोई फेवरेट कार ले सकें। इस घटना को याद करके एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं। उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म निर्माता को गलत साबित कर दिया क्योंकि उन्होंने अगले प्रोजेक्ट में ही ये प्रूफ करके दिखा दिया।
(Photo Credit- Tillotma Shome/ Instagram)
यह भी पढ़ें: 2 साल जेल में गुजार चुकी हैं जया बच्चन की ये बहू, अब ओटीटी की फेमस सीरीज से मचा रहीं बवाल, पहचाना कौन?
डायरेक्टर ने कहा कार नहीं खरीद सकती
हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए उन्होंने कहा,'मैंने एक डायरेक्टर के साथ काम किया था,जिसने मुझे बहुत ही कम पैसे दिए। हम सभी फिल्म की रैप पार्टी में थे, उसी बीच एक शख्स ने मुझसे पूछा कि ऐसी कौन सी चीज है मैं वाकई पाना चाहती हूं? मैंने एक खास कार का जिक्र किया जिसकी कीमत काफी ज्यादा थी और कहा कि मैं ऐसी फिल्म करना चाहती हूं, जिसमें मुझे इतना पैसा मिले, तो मैं वो कार खरीद सकूं।
इमोशनल होकर सुनाई पूरी कहानी
तिलोत्तमा ने बताया कि उनकी ये बात सुनते ही उस डायरेक्टर ने तुरंत कहा,'मुझे आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है, लेकिन आप कभी भी इतना पैसा नहीं कमा पाएंगी। यह थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन इंडस्ट्री ऐसी ही है। आप बहुत प्रतिभाशाली हैं, लेकिन दुर्भाग्य से,आप कभी भी इतना नहीं कमा पाएंगी।' उन्होंने यह बात ऐसे लहजे में कही, जिससे लगा कि उनका इरादा अच्छा था लेकिन यह बात मेरे दिमाग में रह गई।"
4 महीने लड़ी अगले प्रोजेक्ट के लिए लड़ाई
इसके बाद तिलोत्तमा ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उसने उन्हें वो सब दिया जिसकी वो कभी चाह रखती थीं। वह अपनी बात पर अड़ी रही और चार महीने तक इस प्रोजेक्ट के लिए बातचीत करती रहीं। उन्होंने पैसे के लिए लड़ाई लड़ी और आखिरकार उन्हें पार्टी में बताई गई रकम से दोगुनी रकम मिली। एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने वो डील डबल अमाउंट में साइन की, जिसके बाद उस डायरेक्टर को मैसेज करके भी इसके बारे में बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।