Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंट हैं Varun Tej की पत्नी लावण्या त्रिपाठी, क्यूट फोटो शेयर कर 'मटका किंग' एक्टर ने दी खुशखबरी

    Updated: Tue, 06 May 2025 02:17 PM (IST)

    साउथ सिनेमा के फेमस कपल वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) माता-पिता बनने वाले हैं। स्टार कपल शादी के डेढ़ साल बाद एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने जा रहे हैं। वरुण और लावण्या ने 2023 में ही धूमधाम से शादी की थी। उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। अब एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का पोस्ट वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बनने वाले हैं माता-पिता। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लैमर वर्ल्ड का एक और कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है। ये कपल कोई और नहीं बल्कि साउथ के फेमस एक्टर वरुण तेज (Varun Tej) और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) हैं।

    साउथ सिनेमा के पावर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। अभिनेता वरुण तेज ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण तेज बनने वाले हैं पापा

    वरुण तेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लावण्या त्रिपाठी के साथ एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वरुण या लावण्या का चेहरा नहीं दिख रहा है, बल्कि दोनों का हाथ दिख रहा है। एक्टर ने अपनी वाइफ का हाथ थाम रखा है और उन्होंने अपनी उंगलियों से बेबी के शूज को पकड़ा है। इसी के साथ तीन हार्ट इमोजी भी बनाई है।

    यह भी पढ़ें- क्या OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी Varun Tej और Lavanya Tripathi की शादी? एक्टर ने बताया सच

    View this post on Instagram

    A post shared by Varun Tej Konidela (@varunkonidela7)

    इस तस्वीर के साथ वरुण तेज ने कैप्शन में लिखा, "जिंदगी की अब तक की सबसे खूबसूरत भूमिका। जल्द आ रहा है।" यह तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है और इंटरनेट पर बधाईयों का सैलाब आ गया है।

    सेलेब्स ने वरुण और लावण्या को दी बधाई

    जैसे ही यह खबर फैली, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने उन्हें जमकर बधाई देना शुरू कर दिया। रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट किया, "ओह माय गॉड। बधाई हो।" अदिति राव हैदरी ने कहा, "बधाई हो। आप दोनों को बड़ा हग।" सामंथा रुथ प्रभु, संदीप किशन, उपासना कामिनेनी, रेजिना कसांड्रा समेत कई सितारों ने उन्हें बधाई दी है।

    Lavanya Tripathi

    Varun Tej With Lavanya Tripathi - Instagram

    वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर 2023 को विदेश में ही धूमधाम से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। उनकी शादी साउथ सिनेमा की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और वे कई फिल्मों में अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत लिया है।

    यह भी पढ़ें- Varun Tej से नाराज है एक्टर Chiranjeevi, फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के प्री रिलीज इवेंट में किया खुलासा