बर्थडे गर्ल Katrina Kaif को खुल्लम-खुला किस करते दिखे विक्की कौशल, यूजर्स बोले- हम बेहोश हो जाएंगे
बॉलीवुड की शीला उर्फ कटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। 1983 में जन्मी बॉलीवुड एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके पति विक्की कौशल प्यार लुटाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपनी रियल लाइफ हीरोइन पर किस करके खुल्लम खुला प्यार लुटाया जिसे देखकर फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं हैं। कई मौकों पर छावा एक्टर पत्नी के लिए प्यार का इजहार कर चुके हैं, वहीं कटरीना भी अभिनेता की तारीफ करती हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल एक-दूसरे के दिन को स्पेशल बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।
16 जुलाई 1983 को हांग-कांग में जन्मी कटरीना कैफ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर विक्की कौशल ने 'टाइगर' एक्ट्रेस के साथ सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की है।
पत्नी कटरीना को बाहों में भर लुटाया प्यार
विक्की कौशल ने कटरीना कैफ के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में जहां कटरीना दो दीवारों के बीच में से छुपकर पति को देख रही हैं और काफी क्यूट लग रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में विक्की बड़े ही प्यार से अपनी पत्नी को गले से लगाते हुए उनके गाल पर किस कर रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
एक अन्य फोटो दोनों के वेकेशन के समय की है, जिसमें ये कपल खुले मैदान में एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहा है। अन्य फोटो पुरानी और मालदीव्स की है, जिसमें कटरीना कैफ बैक लुक देकर मुस्कुरा रही हैं। इन सभी तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, "हेलो बर्थडे गर्ल..आई लव यू"।
फैंस ने कहा बेहोश करके मानोगे क्या
दोनों की इन प्यार भरी तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी खुशी से इमोशनल हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, "हम बिल्कुल वैसे ही बेहोश हो जाएंगे, जैसे विक्की करण जौहर के शो कॉफी विद करण में सोफे पर हुआ था"। दूसरे यूजर ने लिखा, "विक्की ने उस इंसान को हील किया है, जिसे उसने कभी तोड़ा ही नहीं था"।
Photo Credit- Instagram
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "सिर्फ 4 फोटो से काम नहीं चलेगा, हमें आपकी साथ में कम से कम 20 फोटोज चाहिए"। एक और फैन ने लिखा, "विक्की आप धरती पर सबसे लकी हो"। आपको बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने एक-दूसरे को तकरीबन 2 साल तक डेट किया था। उसके बाद साल 2021 में 9 दिसंबर को इस कपल ने सात-फेरे लिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।