Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2: फिल्म से हटाया गया Kiara Advani का बिकिनी सीन? रिलीज से पहले वॉर 2 पर CBFC की कैंची

    वॉर 2 (War 2) इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। मूवी में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ड्रीम टीम एक साथ नजर आ रही है। सिलसिला और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद यह वाईआरएफ का सबसे बड़ा कास्टिंग फेरबदल है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन इससे पहले इस पर सीबीएफसी की कैंची चल गई।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 10 Aug 2025 10:17 AM (IST)
    Hero Image
    वॉर 2 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 (War 2) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    सेंसर बोर्ड ने लगाए कट

    हालांकि रिलीज से पहले अयान मुखर्जी की फिल्म पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की कैंची चल गई। सीबीएफसी ने एक्शन दृश्यों में किसी भी तरह की कटौती की मांग नहीं की, लेकिन कुछ अन्य दृश्य और संवाद हैं जिन्हें हटाने और बदलने के लिए कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- कैमरे के ऑन होते ही Hrithik Roshan के साथ होती है ये दिक्कत? War 2 एक्टर ने बताई अपनी कमी

    किन सीन्स में किया जाएगा बदलाव?

    बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी ने निर्माताओं से एक अश्लील संवाद को बदलने और एक किरदार द्वारा किए गए अश्लील हावभाव को हटाने के लिए कहा। यह सीन केवल 2 सेकंड का था। सीबीएफसी ने वॉर 2 की टीम को सेंशुअल सीन्स में 50 प्रतिशत तक की कटौती करने का निर्देश दिया है, जिसकी अवधि 9 सेकंड है। कथित तौर पर,जिन दृश्यों पर सवाल उठाया जा रहा है वो 'आवां जवां' गाने में कियारा आडवाणी के बिकिनी शॉट्स हैं। एक्शन दृश्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    किस फिल्म से होगा वॉर 2 का क्लैश?

    इन बदलावों के बाद, वॉर 2 को U/A 16+ रेटिंग प्राप्त हुई। सेंसर प्रमाणपत्र में इसका रनटाइम 179.49 मिनट बताया गया है, जो 2 घंटे, 59 मिनट और 49 सेकंड के बराबर है। वॉर 2 आने वाले 14 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग 10 अगस्त, 2025 से शुरू होगी। यह सोलो रिलीज नहीं होगी। वॉर 2 का रजनीकांत की कुली से क्लैश होगा।

    इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि सीबीएफसी की रिवाइजिंग कमेटी (आरसी) ने वॉर 2 को मंजूरी दी थी न कि एग्जामिनिंग कमेटी (ईसी) ने। पोर्टल के हवाले से उन्होंने कहा, "हो सकता है कि ईसी ने कई बदलावों की मांग की हो, जिसकी वजह से वॉर 2 के निर्माताओं ने आरसी से संपर्क किया हो।"

    पोर्टल ने आगे कहा, "आयोग के पीठासीन अधिकारी पद्मश्री रमेश पतंगे थे। वे उन फिल्मों को मंजूरी देने के लिए जाने जाते हैं जिन पर चुनाव आयोग को आपत्ति होती है। पिछले साल, उन्होंने विवादास्पद फिल्म "हमारे बारह" और "वेदा" को भी मंजूरी दी थी। वेदा को भी चुनाव आयोग के साथ कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद आयोग ने फिल्म को मंजूरी दे दी, हालांकि इसमें कुछ बदलाव जरूर किए गए थे।"

    यह भी पढ़ें- War 2: ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी के गाने पर झूमे पापा राकेश, स्टेप्स देख यूजर्स बोले- बापू का स्वैग अलग है