Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधुरी-रेखा नहीं इस अभिनेत्री के प्यार में पागल थे Sanjay Dutt, नरगिस के सामने ही किया था प्रपोज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 15 Jun 2025 01:10 PM (IST)

    बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही। कई अभिनेत्रियों से उनका नाम जुड़ा लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय ने एक बार दिग्गज अभिनेत्री और सुपरस्टार की पत्नी को प्रपोज किया था? अपनी मां के सामने ही उन्होंने यह प्यारा प्रस्ताव रखा था। इस दिलचस्प किस्से को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    इस अदाकारा के दीवाने हो गए थे संजय दत्त (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है। कभी माधुरी दीक्षित और रेखा के साथ उनके अफेयर की खबरें उड़ीं, तो कभी उनकी तीन शादियां सुर्खियों में रहीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय दत्त ने एक बार दिग्गज अभिनेत्री और दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को प्रपोज किया था? इस मजेदार किस्से का खुलासा खुद सायरा ने किया था। आइए, जानते हैं यह दिलचस्प कहानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां नरगिस के सामने ही किया था प्रपोज

    सायरा बानो, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, ने पिछले साल संजय दत्त के जन्मदिन पर एक पुराना वाकया शेयर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर संजय और दिलीप कुमार की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि कैसे छोटे संजय ने उन्हें प्रपोज किया था।

    सायरा ने लिखा था, “हमारे परिवार—मेरी मां, बहन, दिलीप साहब और मेरे लिए—संजय हमेशा खास रहे हैं। हमने उन्हें एक नन्हे बच्चे से आज के मशहूर स्टार तक बनते देखा। मुझे आज भी याद है जब नरगिस जी उन्हें हमारे घर के फंक्शन्स में लाती थीं। वो प्यारा सा बच्चा मेरे पास आता, नरगिस जी कहतीं, ‘संजू, सायरा जी को बताओ तुम क्या कहते हो?’ और संजू शर्माते हुए कहते, ‘मैं सायरा बानो से शादी करूंगा!’ कितना प्यारा पल था! मुझे लगता है कि मैं और शर्मिला टैगोर उनकी फेवरेट थीं।”

    ये भी पढ़ें- लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाती थीं स्मिता पाटिल, अमिताभ बच्चन को क्यों होती थी दिक्कत?

    संजय दत्त की तीन शादियां

    संजय दत्त की जिंदगी में प्यार और शादियां भी खूब चर्चा में रहीं। उनकी पहली शादी अभिनेत्री ऋचा शर्मा से हुई, लेकिन 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण ऋचा का निधन हो गया। इसके बाद संजय की जिंदगी में रिया पिल्लई आईं, और 1998 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, यह रिश्ता 2008 में टूट गया। फिर 2008 में संजय ने मान्यता दत्त से शादी की, और आज दोनों खुशी-खुशी साथ हैं।

    सायरा बानो का फिल्मी करियर

    सायरा बानो, हिंदी सिनेमा की उन दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने 1960 और 1970 के दशक में अपनी खूबसूरती, डांस और अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था। 23 अगस्त 1944 को मसूरी में जन्मीं सायरा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं। सायरा ने धर्मेंद्र, राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, देव आनंद, विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की। धर्मेंद्र के साथ उनकी 6 फिल्मों में से 5 सुपरहिट रहीं, जैसे आदमी और इंसान और रेशम की डोरी। अमिताभ के साथ जमीर और हेरा फेरी भी हिट रहीं थीं।

    ये भी पढ़ें- सिनेमा की पहली आवाज बनी थीं Zubeida, पर्दा, परंपरा और पाबंदियों की बेड़ियों को तोड़ने वाली नायिका की कहानी